भिलाई नगर 14 जुलाई 2022:- अग्रवाल महिला समिति द्वारा बांके बिहारी महिला समिति के सहयोग से न्यू खुर्सीपार भिलाई स्थित अग्रसेन भवन में श्री शिव पुराण कथा महायज्ञ का भक्तिमय आयोजन 15 जुलाई से 24 जुलाई तक रोजाना अपराहन 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक रखा गया है।
जिसमें कथा प्रवक्ता परम पूज्य संत राजेंद्र महाराज श्री धाम वृंदावन होंगे। आयोजन को देखते हुए भव्य तैयारियां की जा रही है। महायज्ञ स्थल की आकर्षक साज-सज्जा की गई है। इस संपूर्ण आयोजन की सूत्रधार प्रेमा-राजेंद्र गर्ग हैं।इस अवसर पर विशेष आकर्षण के तहत भक्तों के लिए वृंदावन से आए हुए कलाकारों द्वारा रोजाना मनोहर झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। इन झांकियों के साथ वृंदावन के कलाकार नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति भी प्रतिदिन देंगे। आयोजन की शुरुआत शुक्रवार 15 जुलाई दोपहर 2:00 बजे से राधा कृष्ण मंदिर खुर्सीपार से निकलने वाली कलश यात्रा के साथ होगी।इसके उपरांत कथा की शुरुआत अपराहन 3:00 बजे से होगी। इस शिव पुराण कथा महायज्ञ में समस्त आयोजन के मुख्य जजमान संगीता-नेमीचंद अग्रवाल है। पहले दिन 15 जुलाई को महात्म कथा ज्योतिर्लिंग की प्रादुमति कामदेव व नारद का प्रसंग होगा। शनिवार 16 जुलाई को सती मोह शिव से वियोग दक्ष यज्ञ में सती का भस्म होना प्रसंग सुनाया जाएगा। जिसमें जजमान गायत्री-नेतराम अग्रवाल व प्रेमलता-रामनाथ अग्रवाल होंगे।17 जुलाई रविवार को मैना द्वारा तपस्या पार्वती जन्म, तप सप्तीर्ससंगद शिव के मट रूप कथा शिव पार्वती विवाह का श्रवण होगा।जिसमें मुख्य जजमान गीता-डॉ विजय गोयल, सुशीला-गोपाल केशरवानी और रश्मि-राजेश अग्रवाल जजमान होंगे। वहीं सुमन-मालीराम गोयल उत्सव यजमान होंगे। 18 जुलाई सोमवार को कामदेव को जीवन प्रदान पार्वती को प्रतिवृत्त की शिक्षा एवं विदाई कार्तिकेय का जन्मोत्सव प्रसंग होगा।मुख्य जजमान सावित्री-अनिल अग्रवाल व ऊषा-संतु अग्रवाल होंगे। वहीं मंजू-करण पांडे की उत्सव जजमानी होगी। 19 जुलाई मंगलवार को तारकासुर वध कार्तिकेय द्वारा बाण एवं प्रलभन श्री गणेश जन्मोत्सव प्रसंग में अग्रवाल महिला संगठन भिलाई की उत्सव जजमानी होगी। मुख्य जजमान पूनम-प्रहलाद गोयल व इति-जगदीश धुवे होंगे।20 जुलाई बुधवार को रिद्धि सिद्धि विवाह में मुख्य यजमान मंजू-प्रभुनाथ बैठा व आशा-कैलाश अग्रवाल होंगे। यह प्रसंग उषा-संतु अग्रवाल की उत्सव जजमानी में होगा। 21 जुलाई गुरुवार को माया-रामभगत अग्रवाल व बीना-संतोष अग्रवाल मुख्य जजमान होंगे। जिसमें शिव द्वारा शुक्राचार्य को मृत संजीवनी विद्या प्रदान प्रसंग सुनाया जाएगा।इस दौरान द्वादश ज्योतिर्लिंग के दौरान उत्सव जजमान शारदा तोता, प्रेमलता-घनश्याम अग्रवाल होंगे। 22 जुलाई शुक्रवार को शिवलोक की कथा एवं द्वादश ज्योतिर्लिंग कथा होगी। जिसमें जिसमें मुख्य जजमान शारदा-प्रदीप सिंघानिया व प्रियंका-श्रीकांत अग्रवाल होंगे।23 जुलाई को शिव जी के 10 व्रत शिव सती व्रत की महिमा, शिवजी की महिमा प्रसाद व्याख्यान महालक्ष्मी की उत्पत्ति पशुवर वृत्त शिव गौरी संवाद प्रसंग होगा। जिसमें मुख्य जजमान श्रीमती प्रेमा-राजेंद्र गर्ग होंगे। 24 जुलाई रविवार को हवन पूर्णाहुति सुबह 9:00 बजे से और भंडारा दोपहर 12:30 से 3:00 बजे तक होगा।आयोजन के संरक्षकगण में अग्रवाल सेवा समिति युवा मंच न्यू खुर्सीपार भिलाई और पार्षद भूपेंद्र यादव हैं। संध्या कालीन स्वागत शाम 6:00 बजे से होगा। जिसमें 16 जुलाई को गायत्री-नेतराम अग्रवाल, प्रेमलता-रामनाथ अग्रवाल, सुमन-मालीराम गोयल, 17 जुलाई को विनीता-डॉक्टर विजय गोयल, सुशीला-गोपाल केशरवानी, रश्मि-राजेश अग्रवाल, 18 जुलाई को पूनम-प्रहलाद गोयल, आशा-कैलाश अग्रवाल, मंजू मंगल-करण पांडे, 19 जुलाई को मंजू-प्रभुनाथ बैठा, इति-जगदीश धुवे, ऊषा- संतु अग्रवाल, 20 जुलाई को सावित्री-अनिल अग्रवाल, नीता-अशोक बंसल,21 जुलाई को माया-रामभगत अग्रवाल, बीना-संतोष अग्रवाल, 22 जुलाई को शारदा-प्रदीप सिंघानिया, प्रियंका- श्रीकांत अग्रवाल और 23 जुलाई को प्रेमा-राजेंद्र गर्ग, अग्रवाल सेवा समिति समस्त सदस्य एवं पदाधिकारीगण युवा मंच स्वागत करेंगे। प्रसाद सहयोगी में 15 जुलाई को सतीश कुमार शर्मा, 16 जुलाई को रतन लाल, अशोक कुमार, 17 जुलाई को गायत्री-सुनील अग्रवाल, 18 जुलाई को ममता-दिलीप अग्रवाल,19 जुलाई को सरोज-संजय अग्रवाल, 29 जुलाई को सुमन-विनोद शर्मा, 21 जुलाई को सरला-विनोद अग्रवाल, संगीता-शशिकांत अग्रवाल, 22 जुलाई को सविता-सियाराम मित्तल और 23 जुलाई को पारसनाथ शर्मा होंगे। आयोजन के कुशल संचालन के लिए विभिन्न जवाबदारियां बांटी गई है।जिसमें मंच संचालक जयप्रकाश शास्त्री, संपूर्ण कार्य व्यवस्था प्रेमा-राजेंद्र गर्ग, झांकी व्यवस्था सरला-विनोद अग्रवाल, मंच व्यवस्था इति जगदीश धुवे, मंजू- प्रभुनाथ बैठा, उत्सव व्यवस्था माया-रामभगत अग्रवाल, प्रेमलता-रामनाथ अग्रवाल, बीना-संतोष अग्रवाल, नृत्य व्यवस्था उषा-संतोष अग्रवाल, शारदा-प्रदीप सिंघानिया, पूनम-प्रहलाद गोयल, अर्थव्यवस्था आशा-कैलाश अग्रवाल, सुशीला-गोपाल केशरवानी व प्रचार प्रसार का दायित्व अनीता-अशोक अग्रवाल संभालेंगे। वहीं शिव पुराण ज्ञान यज्ञ की कार्यकारिणी में शारदा तोता, संगीता शुक्ला, प्रेमलता गर्ग, अंजू हंसा, कविता,प्रतिमा, लक्ष्मी, कुसुम, दीप्ति, संगीता, सुमन शर्मा, उषा झा, संगीता, मोनिका, सोना पांडे, सुमन रावत, उमा शाह, शांति धुवारे व शारदा गोयल शामिल है।