दुर्ग 14 जुलाई 2022 :- दुर्ग जेल के असिस्टेंट जेलर अशोक कुमार साव के घर पर बुधवार व गुरुवार की दरमियानी रात करीब 3 से 3.30 बजे के मध्य आदतन अपराधी ने हमला कर दिया। अविभाजित मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ गठन के बाद इस तरह की पहली वारदात है जब चाक चौबंद सुरक्षा पर सेंध लगाकर जेल परिसर में स्थित एक खास ओहदेदार अफसर के घर पर हमला किया गया है। जेलर का परिवार सख्ते मे जेलर अशोक कुमार साव ने इस बात की शिकायत। पद्मनाभपुर चौकी में दर्ज कर दी है.अपराधियो के हौसले अब इतने बुलन्द हो गए है कि वे अब पुल्स और जनता की रक्षा करने वालो को ही अपना निशाना बना रहे है एस ही दिलधलादेने वाला मामला दुर्ग में बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात देखने को मिला जब कुछ आदतन अपराधियो ने केंद्रीय जेल दुर्ग के असिस्टेंट जेलर अशोक कुमार साव के घर पर हमला कर दिया अपराधी को घर के दरवाजे पर ताबड़तोड़ हमला होता देख, जेलर अपनी पत्नी के साथ दरवाजे पर आकर जम गए। जिससे आरोपी भीतर तक न पहुंचे।आरोपी ने इसके बाद खिड़की से हमला करना शुरू कर दिया। खिड़की में लगी जाली, कांच सबकुछ टूट गया। इसके बाद भी वह हमला जारी रखे हुए था। वह किसी तरह से जेलर पर हमला करना चाहता था। लेकिन कामयाब नहीं हो पा रहा था।हमला करते-करते आखिर उसके हाथ में मौजूद चाकू टूट गया। तब वह वहां से भाग निकला। तब तक जेलर ने संबंधित चौकी को फोन कर बल भेजने कहा। पुलिस की टीम पहुंचती इसके पहले अपराधी फरार हो चुका था। अब उसकी तलाश की जा रही है।घटना से जेलर की पत्नी और उनके बच्चे दहशत में है। जेलर को तमाम सुरक्षा मुहैया करवाई जाती है, बावजूद इसके उनके घर तक अपराधियों का पहुंच पाना और हमला करना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है। जेलर ने बताया कि सख्ती करने पर इस तरह से वार करवाया जाता है .जेलर के घर के सामने 24 घंटे प्रहरी की ड्यूटी लगाई जाती है।जिस वक्त आरोपी हमला कर रहा था, उस समय प्रहरी कहां था। इस तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। शुक्र रहा कि जेलर व उनका परिवार सुरक्षित है। जिस तरह से आदतन अपराधी ने हमला करने की कोशिश की थी, उससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। फिलहाल जेलर ने उक्त घटना की शिकायत पद्मनाभपुर चौकी में दर्ज कराते हुए अपराधी की गिरफ्तारी की मांग की है.
You may also like...
लोगों की सेवा और क्षेत्र विकास हमारी प्राथमिकता – उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा…. एक दिवसीय प्रवास पर कवर्धा पहुचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री, गृहमंत्री विजय शर्मा ने 25 दिव्यांगजनों को पेट्रोल चलित स्कूटी वितरण किया…. उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा दिव्यांगजनों और आमजनों की सेवा से मिलती है आत्मीय खुशी….
कबीरधाम, 09 अगस्त 2024:- प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने कवर्धा प्रवास के दौरान विधायक कार्यालय में जिले के 25 दिव्यांगजनों को पेट्रोल चलित स्कूटी वितरण किया। उन्होंने इस अवसर पर दूर-दराज से…
वीर बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री अरूण साव….बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत को किया नमन…
बिलासपुर 26 दिसम्बर 2023. उप मुख्यमंत्री अरूण साव आज बिलासपुर में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में गुरू गोविंद सिंह जी के परिवार के बलिदान…
भिलाई चेम्बर ने किया पावर हाउस ओवर ब्रिज के नीचे ट्रेफिक बूथ का शुभारंभ…….
00 दुर्गा पंडाल में रक्तदान शिविर के साथ रास गरबा का किया आयोजन….
भिलाई नगर. 29 सितंबर 2022। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन एवं भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र के नेतृत्व में भिलाई इकाई ने पावर हाउस ब्रिज के नीचे ट्रैफिक…
कैंप 2 मछली मार्केट में रात्रि में सोते समय पत्थर पटक कर हमाल की हत्या…..परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने छोटे भाई को लिया हिरासत में….अत्यधिक नशे में होने की वजह से नहीं हो पाई है अभी पूछताछ….. पारिवारिक विवाद में हत्या की आशंका…..छावनी पुलिस मामले की कर रही है तफ्तीश
भिलाई नगर 01 सितम्बर 2022:! . कैंप 2 मछली मार्केट में देर रात किसी ने 49 साल के मो. फिरोज की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी।पुलिस के अनुसार फिरोज मछली. मार्केट में हमाली…