भिलाई नगर 15 जुलाई 2022 :- के.एच.मेमोरियल स्कूल के स्टूडेंट्स तथा भिलाई ,दुर्ग के रंगकर्मियों द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर साईंधाम, कुम्हारी में श्री साईं के जीवन पर आधारित“साई शरणागत”नाट्य की अनूठी रंगारंग प्रस्तुति दी गई। दृश्य-श्रव्य नाट्य शैली ने लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। नाटक की परिकल्पना रंगकर्मी शक्तिपद चक्रवर्ती ने की थी।इस अवसर पर “साई धाम” के बाबा ,आचार्यगण, केएच ग्रूप के चेयरमेन के. के. झा , केएच मेमोरियल स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती विभा झा , डायरेक्टर निश्चय झा , राजेश अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।“साईधाम”के बाबा तथा श्री झा ने इस अवसर पर “साई बाबा ” से संबंधित अपने अनुभव सभी के साथ साझा किये। केएच मेमोरियल स्कूल के स्टूडेंट्स तथा भिलाई ,दुर्ग के रंगकर्मियों के लिये“बाबा साई “से मंगल कामना की तथा सभी को उपहार भेंट किये।“साई शरणागत”का नाट्य रूपांतरण एवं नाट्य निर्देशन शक्तिपद चक्रबर्ती ने किया। पार्श्व संगीत एवं निर्देशन बरुण चक्रवर्ती, साई चक्रवर्ती का था।निर्देशन सहायक एवं पार्श्व स्वर रिकॉर्डिंग सारथी चक्रवर्ती, पार्श्व गायन स्वर मदन चौहान एवम नृत्य संयोजन नेहा साहू ,वीर सिंह का था।स्टूडेंट्स जिन्होंने भाग लिया….
ए रागिनी (ग्रुप लीडर ), गौरव यादव, लक्ष्य भास्कर, आयुष माझी, अयूब अंसारी, अदीबा परवीन, निकिता सिंह, अक्ष परवीन, जी श्वेता, शीतलपती, निखिलपति, ऋषभ कुमार, मो. कामिल, एंजेल गुप्ता, फातिमा केशर,आदित्य सिंह, अब्दुल तौसीफ, लवण्या खोबरागड़े, रूपाली जंघेल, मो. सैफ खान, युवराज कोरी, शुभदीप सिंह, अभिषेक मौर्या, मयंक मल, वेदांश, एस सवानी, जी प्रणय कुमार, मो. नाजिश, ज्ञान प्रकाश, इरफान राजी,रजनीश सिंह, नवीन चौहान, गुलशन डांजे, रेहान रशीद, मनप्रीत कौर मेहरा, टी रोशनी, स्नेहा सोनी, लावण्या साहू, सागर दुबे।