ACC जामुल मे विश्व युवा कौशल विकास दिवस का सफल आयोजन

IMG-20220715-WA0680.jpg

भिलाई नगर 15 जुलाई 2022:- 15 जुलाई को दिशा हुनरशाला ए.सी.सी जामुल में विश्व युवा कौशल विकास दिवस का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिशा हुनरशाला में ए.सी.सी ट्रस्ट द्वारा एक्जोनोबेल (ड्यूलेक्स पेन्ट) के संयुक्त तत्वाधान में डेकोरेटिव वॉल पेन्टिंग कोर्स तथा साही एक्सपोर्ट प्रा० लि० एवं ए.सी. सी. ट्रस्ट के सहयोग से संचालित सिलाई प्रशिक्षण के प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ए.सी.सी माइन्स मैनेजर, जामुल श्री अरविन्द जाड़े ने अपने उदबोधन में कौशल विकास प्रशिक्षण का महत्व युवाओं के लिये कैरियर निर्माण में महत्वपूर्ण बताया। हर व्यक्ति के अन्दर क्षमता होती है बस आवश्यकता होती है उचित मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण की, जिसके माध्यम से कौशल क्षमता में वृद्धि कर, कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल कर सकता है।विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्री विनय कपूर पर्यावरण विभाग प्रमुख, ए.सी.सी जामुल सिमेण्ट वर्क्स में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि जीवन में ईमानदारी एवं लगन के साथ किया गया कोई भी कार्य हमें सम्मान और लक्ष्य की प्राप्ति की ओर ले जाता है। कौशल विकास प्रशिक्षण के उपरान्त आप अपने कार्य को अपनी पहचान बनाने एवं अपने भविष्य को उज्जवल बनाने में मेहनत एवं लगन के साथ काम करें।इस अवसर पर ए.सी.सी ट्रस्ट के सी.एस.आर प्रमुख श्री संजय कुमार चौधरी ने ए.सी.सी ट्रस्ट द्वारा संचालित विभिन्न जनहितकारी कार्यक्रमों की जानकारी को समाज के अन्य वर्गों तक पहुंचाने एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की अपील की उपस्थित युवाओं के माध्यम से की।कार्यक्रम के अन्त में प्रशिक्षण प्राप्त कुल 27 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र वितरण किया गया। प्रशिक्षणार्थियों ने अपने अनुभव साझा किये और ए.सी.सी को भीवष्य के लिये सुनहरा अवसर प्रदान करने के लिय धन्यवाद दिया।श्री दिनेश सिंह, अध्यक्ष, जन सेवक समिति ने एच.आर. श्रीमती छाया रोकडे, ए.सी.सी. सी.एस.आर सर्व सेवा समिति संस्था, जामुल के सदस्यों श्री सन्दीप खरे, श्री प्रवीन कुमार एवं श्रीमती संगीता राव तथा एक्जोनोबेल (ड्यूलेक्स पेन्ट) की प्रशिक्षक सुश्री जय लक्ष्मी जाधव एवं साही एक्स्पोर्ट प्रा० लि० के प्रशिक्षक श्रीमती सुमनलता एवं श्री प्रेम चन्द्र साहू तथा उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुये कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।


scroll to top