शिव पुराण के श्रवण से जीवन को मिलती है सार्थकता- संत राजेंद्र महाराज….न्यू खुर्सीपार में दस दिवसीय श्री शिव पुराण कथा महायज्ञ का भक्तिमय आयोजन शुरू

IMG-20220715-WA0956.jpg

भिलाई नगर 15 जुलाई 2022 :- अग्रवाल महिला समिति द्वारा बांके बिहारी महिला समिति के सहयोग से न्यू खुर्सीपार भिलाई स्थित अग्रसेन भवन में श्री शिव पुराण कथा महायज्ञ का भक्तिमय आयोजन शुक्रवार से शुरू हुआ। 24 जुलाई तक चलने वाले इस दस दिवसीय आयोजन में कथा प्रवक्ता परम पूज्य संत राजेंद्र महाराज श्री धाम वृंदावन हैं।आयोजन की शुरुआत में शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे से राधा कृष्ण मंदिर खुर्सीपार से भव्य कलश यात्रा निकली। जिसमें स्थानीय भक्तों के साथ साथ शहर के अन्य हिस्सों के लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी दी। जगह-जगह लोगों ने इस कलश यात्रा का स्वागत किया। कलश यात्रा का मुख्य आकर्षण इसमें शामिल झांकी थी। जिसकी लोगों ने भरपूर सराहना की। अग्रसेन भवन पहुंचने पर कलश यात्रा ससम्मान विसर्जित हुई।

इसके उपरांत शिवजी के भजन के साथ कथा का आरंभ हुआ। पहले दिन संत राजेंद्र महाराज श्री धाम वृंदावन ने महात्म कथा ज्योतिर्लिंग की प्रादुमति कामदेव व नारद का प्रसंग सुनाया। उन्होंने कहा कि शिव पुराण कथा हमारे जीवन को एक सार्थक मार्ग प्रदान करती है और इसका श्रवण करने से पुण्य की प्राप्ति होती है।इस अवसर पर विशेष आकर्षण के तहत भक्तों के लिए वृंदावन से आए हुए कलाकारों द्वारा मनोहर झांकियों की प्रस्तुति रही। इन झांकियों के साथ वृंदावन के कलाकारों की नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति का भी उपस्थित लोगों ने आनंद उठाया। आयोजन के संरक्षकगण में अग्रवाल सेवा समिति युवा मंच न्यू खुर्सीपार भिलाई और पार्षद भूपेंद्र यादव हैं। इस शिव पुराण कथा महायज्ञ में समस्त आयोजन के मुख्य जजमान संगीता-नेमीचंद अग्रवाल और संपूर्ण आयोजन की सूत्रधार प्रेमा-राजेंद्र गर्ग हैं।आयोजन को सफल बनाने में मंच संचालक जयप्रकाश शास्त्री, संपूर्ण कार्य व्यवस्था प्रेमा-राजेंद्र गर्ग, झांकी व्यवस्था सरला-विनोद अग्रवाल, मंच व्यवस्था इति-जगदीश धुवे, मंजू-प्रभुनाथ बैठा, उत्सव व्यवस्था माया-रामभगत अग्रवाल, प्रेमलता-रामनाथ अग्रवाल, बीना-संतोष अग्रवाल, नृत्य व्यवस्था उषा-संतोष अग्रवाल, शारदा-प्रदीप सिंघानिया, पूनम-प्रहलाद गोयल, अर्थव्यवस्था आशा-कैलाश अग्रवाल, सुशीला-गोपाल केशरवानी व प्रचार प्रसार का दायित्व अनीता-अशोक अग्रवाल संभालेंगे। वहीं शिव पुराण ज्ञान यज्ञ की कार्यकारिणी में शारदा तोता, संगीता शुक्ला, प्रेमलता गर्ग, अंजू हंसा, कविता,प्रतिमा, लक्ष्मी, कुसुम, दीप्ति, संगीता, सुमन शर्मा, उषा झा, संगीता, मोनिका, सोना पांडे, सुमन रावत, उमा शाह, शांति धुवारे व शारदा गोयल आदि का विशेष सहयोग है।


scroll to top