रायपुर -15 जुलाई, 2022:- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में टीटीई ट्रेनों में हैंड हेल्ड टर्मिनल डिवाईस (एचएचटी) से टिकटों की जांच करते दिखाई देंगे। इसके लिए रायपुर मंडल मंडल को 96 एचएचटी मशीन मिली हैं। रायपुर मंडल में दुर्ग बेसड टिकट चेकिंग स्टाफ को 96 हैंड हेल्ड टर्मिनल डिवाइस (एचएचटी) 4G सिम के साथ दी जा रही है जिससे टीटीई ट्रेनों में खाली बर्थ की सूचना देंगे और तत्काल आरएसी-वेटिंग सूची के यात्रियों का टिकट कंफर्म हो जाएगा। इससे यात्रियों को आरक्षित सीटों का लाभ मिलेगा।इसी कड़ी में आज वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ विपिन वैष्णव ने आज 4 हैंड हेल्ड टर्मिनल डिवाइस रायपुर रेल मंडल के टीटीई को सौंपी इस अवसर पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री दुलार साय चौहान रायपुर रेल मंडल के टीटीई उपस्थित रहे। रायपुर रेल मंडल में प्रथम चरण में एंड टू एंड ट्रेनो में यह सुविधा दी जा रही है रायपुर रेल मंडल से चलने वाली दुर्ग -अंबिकापुर एक्सप्रेस में दिनांक 16 जुलाई 2022 से टिकट चेकिंग का कार्य हैंड हेल्ड टर्मिनल्स द्वारा ही किया जाएगा साथ ही आगामी दिनों में संपर्क क्रांति गाड़ी में भी हैंडल टर्मिनल से चेकिंग की जाएगी इसके लिए पहले चरण में सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) दिल्ली से रायपुर मंडल के टिकट जांच कर्मियों को प्रशिक्षित जा चुका है और बाकी कर्मियों के प्रशिक्षित हो जाने के बाद जल्द ही हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीनों का उपयोग यात्रा के दौरान बर्थ आवंटन में किया जाएगा। हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन – हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन आई पैड साइज की डिजिटल डिवाइस है। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों का रिजर्वेशन चार्ट उपलब्ध रहेगा। मशीन जीपीआरएस के जरिए यात्री आरक्षण प्रणाली के केंद्रीय सर्वर से जुड़ी रहती है। इसलिए जहां भी स्टेशन पर ट्रेन रुकती है,टिकटों की बुकिंग का विवरण अपडेट हो जाता है। इसके जरिए टीटीई सीट कंफर्मेशन, कैंसिलेशन, पेनाल्टी, अतिरिक्त किराया आदि का काम भी कर सकेंगे। साथ ही टीटीई कोच की वाटर सप्लाई इलेक्ट्रिसिटी बेडरॉल टॉयलेट क्लीनिंग पैसेंजर को आवश्यक चिकित्सा सुविधा के लिए परस्पर संचार कर सकेंगे । इससे यात्रियों को लाभ मिलेगा।
You may also like...
परंपरागत व्यवसायों को आगे बढ़ाने हमारी सरकार प्रतिबद्ध, इससे युवा जुड़ रहे परंपरागत व्यवसाय से….
पैरा से बना सबसे बड़ा पोट्रेट बनाया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का, गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज….
सर्व समाज के लिए 25 लाख रुपए के सामुदायिक भवन की घोषणा, गोडगिरी में खुलेगा सहकारी बैंक, स्वामी आत्मानंद योजना से होगा हसदा के स्कूल का उन्नयन….
बेमेतरा, 9 मई 2023/महान संत गाडगे जी महाराज की 147 वीं प्रदेश स्तरीय जयंती एवं सामाजिक महाधिवेशन कार्यक्रम में शामिल होने बेमेतरा जिले के बेरला ब्लाक के ग्राम हसदा पहुंचे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने…
पुनर्वास नीति पर उप-मुख्यमंत्री ने बुद्धिजीवी वर्ग के साथ किया विमर्श….. कोंडागांव में 4 घंटे से अधिक चला गहन मंथन
कोंडागांव/ बस्तर/ , 2 जून 2024 :- बस्तर को नक्सलवाद की काली छाया से मुक्त करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार बहुआयामी प्रयास कर रही है। एक साथ अनेक मोर्चों पर पहल, प्रयास और कार्य किए…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 8 अप्रैल को भिलाई वैशाली नगर में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में होंगे शामिल खुर्सीपार में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल का करेंगे लोकार्पण…. भिलाई निवास में सामाजिक संगठनों से करेंगे मुलाकात….
भिलाई नगर, 7 अप्रैल 2023/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार, 8 अप्रैल को भिलाई के शांति नगर, दशहरा मैदान और नवीन कॉलेज ग्राउण्ड में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार…
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना की हितग्राहियों को दीपावली का उपहार भेंट किया….हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री को सुख- समृद्धि की कामना के साथ धान की बालियां उपहार स्वरूप भेंट की….मुख्यमंत्री ने तिलासो बाई से मिट्टी के दीये और कलश की खरीदी की…..
जशपुर, 01 नवंबर 2024 :- दीपावली का त्यौहार मनाने अपने गृह ग्राम बगिया पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज यहां उनके कैम्प कार्यालय में बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने मुलाकात की और मुख्यमंत्री…