साई कॉलेज सेक्टर 06 मे ” विश्व जनसंख्या दिवस ” के अवसर पर साइंस विभाग व NSS द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन

IMG-20220716-WA0953.jpg

भिलाई नगर 16 जुलाई 2022:- साईं कॉलेज सेक्टर 6 भिलाई में “विश्व जनसंख्या दिवस” के अवसर पर साइंस विभाग व एनएसएस के द्वारा छात्र छात्राओं हेतु विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर छात्रों के लिए स्लोगन लेखन और निबंध लेखन कंपटीशन का आयोजन किया गया।आयोजन में कई छात्र छात्राओं ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। विश्व जनसंख्या दिवस ग्लोबल पॉपुलेशन इश्यूज को लेकर जागरूकता बढ़ाने लिए हर साल 11 जुलाई को मनाया जाता है ।इस दिन का उद्देश्य जनसंख्या से संबंधित मुद्दों के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक कराना है।कार्यक्रम की अध्यक्षता डेप्युटी डायरेक्टर साईं कॉलेज डॉ ममता सिंह व प्रिंसिपल साईं कॉलेज डॉ डी बी तिवारी के द्वारा की गई।स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीएससी सेकंड ईयर की टी जानकी , द्वितीय स्थान पर एमएससी केमिस्ट्री तृतीय सेमेस्टर से वैष्णवी व तृतीय स्थान पर एमएससी बायोटेक तृतीय सेमेस्टर से विष्णु प्रसाद रहे । इसी कड़ी में निबंध लेखन प्रतियोगिता में “भारत में जनसंख्या नियंत्रण की आवश्यकता ” शीर्षक पर छात्र-छात्राओं ने हिंदी व अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में निबंध लेखन किया जिसमें प्रथम स्थान पर एमएससी केमिस्ट्री से पल्लवी दूसरे स्थान पर अतुल कुमार बीसीए फाइनल व तृतीय स्थान पर बीएससी फाइनल बायो टेक्नोलॉजी से दिशा रही।कार्यक्रम का संचालन साइंस विभाग से डॉक्टर रूपा चक्रवर्ती, दिव्या दुबे मिस सरिता मारकंडे और डॉ सोनल खंडेलवाल के द्वारा सफलतापूर्वक किया गया ।


scroll to top