BIG BREAKING : पंचायत मंत्री TS सिंहदेव ने दिया इस्तीफा, बघेल कैबिनेट में हड़कंप, जानिए क्यों खफा हो गए बाबा? 4 पन्ने का दिया इस्तीफ़ा पढिये पत्र मे और क्या लिखा है….

Screenshot_20220716-195106_Chrome.jpg

रायपुर 16 जुलाई 2022 :- स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पंचायत मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने 4 पन्नों का इस्तीफा पत्र जारी किया है. उन्होंने इस्तीफे पर लिखा कि APO की पदस्थापना मेरे अनुमोदन के बगैर कर दी गई, जो मुझे स्वीकार नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास का प्रदेशवासियों को लाभ नहीं मिलने समेत कई मामलों को जिक्र है पंचायत मंत्री TS सिंहदेव ने अपने विभाग से इस्तीफा दे दिया है. इस फैसले से बघेल कैबिनेट में समेत छत्तीसगढ़ में सियासी भूचाल आ गया है. बातचीत में मंत्री टीएस सिंहदेव ने पुष्टि की हैदरअसल, बीते दिनों बड़ी संख्या में APO पर कार्रवाई की गई थी, जिसके बाद से पंचायत मंत्री सिंहदेव खफा थे. इन्हीं सभी को लेकर उन्होंने इस्तीफा दिया है. इसके साथ इस इस्तीफे को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. TS सिंहदेव सिर्फ पंचायत विभाग से इस्तीफा दिए हैं. वे अभी स्वास्थ्य मंत्री के पद पर बने रहेंगेबता दें कि बीते दिनों प्रदेशभर के करीब 10,000 मनरेगाकर्मी राजधानी में अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर 63 दिनों से हड़ताल पर थे. इससे सरकार ने APO पर कार्रवाई कर दी थी, जिसमें 21 सहायक परियोजना अधिकारियों को निलंबित किया गया था. फिलहाल सभी अधिकारियों को बहाल कर दिया गया है.


scroll to top