सट्टा खाईवालों की कथित प्रताड़ना से परेशान युवक ने लगाया मौत को गले…. सुसाइडल नोट में दर्ज आठ लोगों से पूछताछ करेगी जीआरपी…. अवैध शराब व सट्टेबाजी को लेकर चर्चित स्टोर पारा पुरेना में एक और घटना

IMG-20220716-WA0060.jpg

भिलाई नगर 16 जुलाई 2022:- सट्टा खाईवालों की कथित प्रताड़ना से तंग आकर एक विवाहित युवक ने मौत को गले लगा लिया। पुलिस की मानें तो मौके से मिले सुसाइडल नोट में आठ युवकों के नाम दर्ज है। जीआरपी घटना के बाद उन आठ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है। अवैध शराब व सट्टेबाजी को लेकर हमेशा से चर्चित रहे स्टोर पारा पुरेना में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी है। स्टोर पारा पुरेना निवासी सुभाष स्वाईं पिता जयराम स्वाईं ( 32 वर्ष) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या किया है। घटना की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची भिलाई जीआरपी ने शव का पंचनामा कर उसे पीएम के लिए भेज दिया। परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया है। लेकिन दो छोटे बच्चों के पिता सुभाष के खुदकुशी के मामले ने पुरेना के लोगों को हिलाकर रख दिया। घटनास्थल से पुलिस ने एक सुसाडल नोट भी बरामद किया है। जिसके आधार पर सुभाष के सट्टा खाईवालों से प्रताड़ित होने का संकेत मिल रहा है। सुसाइडल नोट में आठ युवकों के नाम होने की भी चर्चा है। इन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर सुभाष के खुदकुशी की असलियत सामने आ सकती है।

जीआरपी भिलाई तीन ने बताया कि वार्ड 38 स्टोर पारा निवासी सुभाष स्वाईं पिता जयराम स्वाई 32 वर्ष विवाहित ने गुरुवार को दोपहर 1.30 बजे अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना के समय घर पर कोई नहीं था सभी अपने काम में व्यवस्त थे। मृतक शराब का आदी था। जिससे लगातार उसकी तबियत भी खराब रहती थी। जिसका उपचार भिलाई-3 के सिरसा गेट स्थित निजी नर्सिंग होम में जारी थी। जहां से डिस्चार्ज होने के बाद से तबियत और अधिक बिगड़ गई थी। मृतक सुभाष स्वाईं के चार भाई एक बहन है। घटनास्थल से पुलिस को एक सुसायडल नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें स्टोर पारा के 8 लोगों का नाम लिखा हुआ है। जिसमें से कुछ सट्टे के बड़े कारोबारी भी है। फिलहाल जीआरपी चरोदा मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक जिनका नाम सुसायडल नोट में लिखा है। उनके प्रताड़ना से ही आत्महत्या करना नोट में अंकित है। फिलहाल मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। पिता भी करता है सट्टा खाईवाली

स्टोर पारा पुरेना में चर्चा है कि जिस युवक सुभाष स्वाईं ने सट्टा खाईवालों की कथित प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी जैसा कदम उठाने को मजबूर हुआ, उसका पिता जयराम स्वाईं भी सट्टा खाईवाली करता है। ऐसे में सुभाष ने अपनी खुदकुशी के लिए जिन आठ तथाकथित सट्टा कारोबार से जुड़े युवकों को जिम्मेदार ठहराया है उनसे जयराम स्वाईं का संबंध होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है। हो सकता है अपनी बीमारी और सट्टा के रुपयों के लेनदेन का दबाव झेलने में बेबशी का शिकार होने पर सुभाष ने मौत का रास्ता चुन लिया। मिनी बाम्बे है स्टोर पारा की पहचान

रिसाली नगर निगम के अंतर्गत आने वाले पुरेना के स्टोर पारा की पहचान मिनी बाम्बे के रूप में होती है। इस पहचान के पीछे यहां होने वाले शराब के अवैध कारोबार सहित जुआ और सट्टा जैसी सामाजिक कुरीतियों के हमेशा से फलने फूलने को कारण बताया जाता है। रेलवे क्षेत्र होने से यहां कानून व्यवस्था के साथ ही अवैधानिक कार्यों को रोकने की जवाबदेही जीआरपी थाने की है। लेकिन जिस तरह से स्टोर पारा में शराब, जुआ और सट्टा का कारोबार बेखौफ अंदाज में चलता है उससे जीआरपी की भूमिका पर हमेशा से सवालिया निशान लगते रहा है।


scroll to top