गड्डे मे गिरने से मासूम की मौत,पार्षद पीयूष मिश्रा के नेतृत्व मे परिजनो ने चीरघर मे किया हंगामा FIR के आश्वासन के बाद हुआ पोस्टमार्टम

Screenshot_20220716-223500_WhatsAppBusiness.jpg

भिलाई नगर 16 जुलाई 2022:- प्रधानमंत्री आवास आम्रपाली के पास 9 वर्षीय युवराज की मौत को लेकर परिजनों और भाजपा पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस और निगम के अधिकारी उन्हें मनाते रहे, लेकिन वो निगम के सामने शव रखकर प्रदर्शन करने की बात पर अड़े रहे। बाद में अधिकारियों ने लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ एफआईआर करने और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने का लिखित आश्वासन दिया।इसके बाद सभी लोग शांत हुए और बच्चे का पीएम हुआ। जामुल थाना अंतर्गत आम्रपाली अपार्टमेंट के पीछे किसी ने जेसीबी से खोदकर 10 फिट गहरा गड्ढा कर दिया था। बारिश से हुए जलभराव के चलते उस गड्ढे में डूबने से आम्रपाली प्रधानमंत्री आवास में रहने वाले परशुराम दुर्गा के बेटे युवराज उर्फ बूटी की शुक्रवार रात मौत हो गई। रात में उसके शव को सुपेला अस्पताल की मरचुरी में रखवाया गया।शनिवार सुबह जब पुलिस पीएम करवाने पहुंची तो परिजनो ने भाजपा पार्षद पीयुष मिश्रा और नोहर वर्मा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि वो तब तक पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे, जब तक घटना के लिए जिम्मेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की जाती। उन्होंने पीड़ित पक्ष को मुआवजा देने की भी मांग की।परिजन बच्चे के शव को लेकर निगम कार्यालय धरना देने जा रहे थे, लेकिन पुलिस और निगम अधिकारियों उन्हें रोक लिया। बाद में निगम के अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, सीएसपी कौशलेंद्र पटेल और सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा व जामुल टीआई याक़ूब मेनन ने परिजनों को तात्कालिक रूप से 10 हजार रुपए की सहायता राशि दी।उन्होंने लिखित आश्वासन दिया कि गड्ढा करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी और शासन से निर्धारित मुआवजा भी दिलाया जाएगा। कई घंटे बाद परिजन शांत हुए और बच्चे का पीएम किया गया।


scroll to top