भिलाई नगर 17 जुलाई 2022:- गदा चौक से देशी अंग्रेजी शराब दुकान हटाने के लिए नए कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया । सुपेला गदा चौक शराब दुकान हटाने के लिए युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष मदन सेन पारस जंघेल पार्षद महेश वर्मा शारदा गुप्ता के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया । कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र मीणा ने प्रतिनिधि मंडल को कहा कि शीघ्र ही क्षेत्र का दौरा कर वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर कार्रवाई करेंगे विदित हो कि 2019 से शराब दुकान हटाने के लिए निरंतर ज्ञापन आंदोलन किया जा रहा है मगर इसे अनियंत्रित स्थापित करने की पहल नहीं की जा रही है पहले सुपेला शराब दुकान हटाने 4000 लोगों ने हस्ताक्षर किया था। जिसमें लोगों ने स्वयं आगे होकर पंडाल में आकर हस्ताक्षर कर शराब दुकान हटाने की मांग की थी। युवा शक्ति संगठन ने पहले भी कलेक्टर को ज्ञापन देकर शराब दुकानें हटाने की मांग की गई थी मगर प्रशासन ने अभी तक कोई भी पहल नहीं की। युवा शक्ति संगठन ने मांग कि है कि देशी अंग्रेजी दोनों शराब दुकान को हटाकर किसी अन्य जगह में स्थापित किया जाए। सुपेला के निवासी जो उक्त शराब दुकान के आसपास में निवासरत है और व्यापारीगण कई बार शिकायत कर चुके हैं सुपेला चौक से गदा चौक जाने वाला सबसे व्यस्तम मार्ग है यह सड़क मुख्य मार्ग होने के कारण कोहका स्मृति नगर शांति नगर वैशाली नगर के हजारों लोगों को आवागमन निरंतर इस मार्ग से होता है इसके अलावा क्षेत्र से अनेक कॉलेज हॉस्पिटल छात्र-छात्राओं का आना-जाना निरंतर लगा रहता है इस रोड पर आए दिन निरंतर दुर्घटना होती रहती है स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे इस रूट से आवागमन करते हैं और हमेशा अप्रिय स्थिति का सामना करते हैशराबी शराब पीकर गाली गलौज करते हैं रोड पर ही शराब पीकर शराब के डिस्पोजल फेंक देते हैं यहां से एंबुलेंस फायर विकेट का निकलना विपरीत परिस्थितियों में मुश्किल होगा शराब दुकान के आसपास सड़क तक शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है यहां पर आने वाली महिलाएं एवं बच्चे इस रोड से आज आने जाने में शर्मिंदगी महसूस करते हैं अगर निकट भविष्य में प्रशासन इस शराब दुकान को नहीं हटाता तो इसके लिए एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा शराबी हमेशा सड़क बाधित कर देते हैं छत्तीसगढ पूर्व भी युवा शक्ति संगठन द्वारा मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री संभागायुक्त पुलिस महानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक आयुक्त नगर पालिका निगम भिलाई आबकारी विभाग दुर्ग सहित जनप्रतिनिधियों के संदर्भ में अवगत कराया गया किंतु आज तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई इस कारण मशाल जुलूस के बाद धरना दिया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से मदन सेन पारस जंघेल शारदा गुप्ता भाजपा पार्षद महेश वर्मा अमोल साहू नवीन सिंह पूर्व पार्षद कृष्णा टंडन पूर्व पार्षद शोभू राम साहू जुनैद खान पिंकू तिवारी सुनील कुमार शर्मा विजय साहू मंडावी सुरेश प्रजापति बलराम ठाकुर रिंकू तिवारी विजय सिंह सुनील शर्मा मनोज गुप्ता सौरभ गुप्ता रोशन सिंह अभय तिवारी संत राम मणि वर्मा जितेंद्र उत्पल अशोक सरोज भाई मदीना बानो मनोज पासवान शिवानंद सिंह विमल चंद साहू सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।
You may also like...
विधायक देवेंद्र यादव ने की पहल अब टाउनशिप में नहीं आएगा गंदा पानी…., 336 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार
सीधे शिवनाथ से पानी लिफ्ट करके मरोदा डेम में लाएंगे पानी, सोमवार को मंत्री रविन्द्र चौबे संग करेंगे भूमिपूजन…
भिलाई नगर 9 सितंबर 2023 :- बीएसपी क्षेत्र में हर साल गर्मी के सीजन में गंदे पानी की समस्या रहती है लोगों के घरों में पीने के लिए जो पानी सप्लाई किया जाता है वह…
टाउनशिप में विभिन्न स्थानों परअवैध प्रचार-प्रसार को लेकर भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा दी गई कड़ी चेतावनी…
भिलाई नगर 23 अक्टूबर 2024:- भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा इस्पात नगरी और संयंत्र की भूमि पर किये जाने वाले अवैध गतिविधियों, कब्जे, बिना अनुमति के अवैध रूप से प्रचार सामग्री आदि लगाने वालों के विरूद्ध…
श्री राम कथा का दूसरा दिन: गीता का सबसे सर्वश्रेष्ठ टीका श्रीरामचरितमानस है…..दीदी मां मंदाकिनी
भिलाई नगर 8 जनवरी 2023:! राधा कृष्ण मन्दिर परिसर नेहरू नगर में चल रही श्री रामकथा में दीदी माँ ने बताया कि हमारा सारा जीवन मन के द्वारा ही संचालित होता है। जिस प्रकार प्रत्येक…
भारी विरोध के बावजूद के.के.यादव ने खुर्सीपार में दिखाई दमदारी……बीएसपी ने 10 साल से ज्यादा समय से अवैध कब्जाधारियों को किया बेदखल…….
भिलाई नगर 1 अगस्त 2024 :- भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग के प्रवर्तन अनुभाग द्वारा, संपदा न्यायालय के आदेश पर पुलिस बल की सहायता से अवैध कब्जेधारियों पर बड़ी कार्यवाही की गई। 1 अगस्त 2024 को 3F/19/Zone-01 तथा 6D/51/Zone-02, खुर्सीपार के अवैध…