रायपुर 17 जुलाई 2022 :- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर के आउटडोर स्टेडियम बूढ़ापारा में राष्ट्र सन्त श्री ललितप्रभ सागर जी के चल रहे दिव्य सत्संग प्रवचन माला ’जीने की कला’ में शामिल हुए। श्री बघेल ने राष्ट्र संत श्री ललितप्रभ सागर जी महाराज का प्रवचन सुना तथा उनसे प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद प्राप्त किया। सकल जैन समाज, श्री ऋषभदेव जैन मंदिर ट्रस्ट एवं दिव्य चातुर्मास समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डॉ. मुनि श्री शांतिप्रिय सागर जी, महापौर रायपुर श्री एजाज ढेबर, दिव्य चातुर्मास समिति के अध्यक्ष श्री त्रिलोकचंद बरड़िया, श्री ऋषभदेव जैन मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री विजय कांकरिया सहित के अनेक पदाधिकारी और श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ’हैप्पी थाट्स’ कैलेण्डर का विमोचन भी किया।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने छत्तीसगढ़ की पावन धरा में राष्ट्र संतों का स्वागत करते हुए कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि राष्ट्र संत श्री ललितप्रभ सागर जी ने अपने प्रवचन के लिए छत्तीसगढ़ को चुना। हम सभी उनके अनेक प्रवचन पुस्तकों, कैसेट और अन्य माध्यम से सुनते रहते हैं परन्तु आज पहली बार प्रत्यक्ष रूप से उनका सत्संग सुनने का अवसर मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री ललितप्रभ सागर जी ने अपने प्रवचन में इतनी सुंदर बात कही कि क्रोध में कैसे नियंत्रण रखना है, जीवन में किस प्रकार सकारात्मकता बनाये रखना है। इन सब बातों को अपने जीवन में उतारेंगे, विचारों में असमानता का सम्मान करना सीखेंगे तो निश्चित रूप से हम सब का भला होगा। इससे व्यक्ति का, परिवार का, समाज का और पूरे देश का भला होगा।
You may also like...
कोरबा ब्रेकिंग: जिला बदर तौकीर अहमद के विरुद्ध रासुका के तहत दर्ज हुआ FIR …. जिला बदर आदेश का उल्लंघन कर लुक छुप कर रहा था घर में….गाली गलौज जान से मारने की धमकी देने का लगा है आरोप. 02अलग अलग मामले में दर्ज हुआ अपराध छ.ग. रासुका के अंतर्गत होगी कार्यवाही
कोरबा 12 मई 2022:- जिला बदर तौकीर अहमद के विरुद्ध रासुका के तहत दर्ज हुआ FIR …. जिला बदर आदेश का उल्लंघन कर लुक छुप कर रहा था घर में….गाली गलौज जान से मारने की…
बोडोलैंड टेरिटोरियल कमेटी के सदस्यों ने छत्तीसगढ़ के ‘रीपा’ को सराहा, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा से मुलाकात कर अनुभव साझा किए…..छत्तीसगढ़ रीपा मॉडल अपनाने में असम की हर तरह की करेगा मदद – प्रदीप शर्मा
रायपुर. 17 अगस्त 2023.:- छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय अध्ययन भ्रमण पर आए बोडोलैंड टेरिटोरियल कमेटी (Bodoland Territorial Committee – BTC) के सदस्यों ने यहां के रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (RIPA) को काफी सराहा है। कमेटी के…
नौ दिवसीय श्रीराम कथा का समापन ब्रेकिंग : परमार्थ को टालने वाले के हाथ में केवल पछतावा ही आता है — पूज्य प्रेमभूषण जी महाराज
भिलाई नगर 4 जून 2023 : किसी भी सत्कर्म अथवा परमार्थ के कार्य को कभी भी टालने का प्रयास न करें। मनुष्य सोचता है कि सब व्यवस्थित हो जाएगा तो फिर मैं वैसा करूंगा। लेकिन…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा-2022 में साक्षात्कार हेतु चयनित छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियों को नई दिल्ली में मिलेगी ठहरने और भोजन की व्यवस्था
मुख्यमंत्री के निर्देश पर छत्तीसगढ़ सदन-भवन नई दिल्ली में की गई है व्यवस्था
रायपुर,28 दिसम्बर 2022/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा- 2022 में छत्तीसगढ़ राज्य के सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु दिल्ली…