रायपुर, 17 जुलाई 2022 :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 11 से 17 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान आयोजित किया जा रहा है, इस अभियान में 13 से 15 अगस्त तक हर घर, शासकीय-निजी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, अर्धशासकीय कार्यालयों, व्यावसायिक, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों के कार्यालयों में तिरंगा झंडा फहराया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बैठक में इस अभियान के लिए छत्तीसगढ़ में की जा रही तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस अभियान में जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। अभियान के संबंध में शासकीय स्तर पर बैठक आयोजित की जा चुकी है, भारत सरकार द्वारा जो निर्देश दिए गए हैं,उनके आधार पर प्रदेश में तैयारियां की जा रही हैं। अभियान में सामाजिक संगठनों, सार्वजनिक उपक्रमों, निजी उपक्रमों, कारपोरेट जगत की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। सार्वजनिक उपक्रमों, निजी उपक्रमों, कारपोरेट जगत को सीएसआर मद से इस अभियान में भागीदारी और योगदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। खादी ग्रामोद्योग एवं हाथ करघा विभाग, स्थानीय स्व-सहायता समूहों के माध्यम से तिरंगा का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे उन्हें और स्थानीय दर्जियों को रोजगार मिलेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 60 लाख परिवार हैं। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिलेवार लक्ष्य तय कर कार्ययोजना बनाई गई है। पांपलेट, बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स और सोशल मीडिया के माध्यम से इस अभियान का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। मुख्य सचिव ने भी कलेक्टरों की बैठक लेकर उन्हें इस अभियान की तैयारियों के संबंध में दिशा निर्देश दिए हैं। लोगों से यह भी कहा गया है कि अभियान के दौरान और इसके बाद भी झंडे की गरिमा और सुरक्षा का ध्यान रखा जाए।बैठक के दौरान मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, संस्कृति विभाग के सचिव श्री अंबलगन पी., मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. एस. भारती दासन और संचालक संस्कृति श्री विवेक आचार्य भी उपस्थित थे।
You may also like...
खदान बिरादरी सहित 09 कार्यपालक, 70 गैर- कार्यपालक अधिकारी व कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति पर बीएसपी प्रबंधन ने दी भावभीनी विदाई…..
भिलाई नगर 31 अगस्त 2024:- सेवानिवृत्ति पर बीएसपी प्रबंधन ने दी भावभीनी विदाई सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की सेवा से अगस्त 2024 माह में कुल 79 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए, जिसमें खदान बिरादरी के सदस्यों सहित 09…
बिलासपुर पुलिस का यूनीसेफ एवं सीएसजे संस्था के साथ बच्चों से संबंधित डायवर्जन प्रक्रिया पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन….कार्यशाला में कॉलेज, स्कूल, एनजीओ तथा पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी हुये शामिल….कार्यशाला में बच्चों लिए डायवर्जन प्रक्रिया को अपराध से दूर करने तथा समाज के मुख्य धारा से जोड़ने का बताया माध्यम
बिलासपुर 12 सितंबर 2023 :- पुलिस का यूनीसेफ एवं सीएसजे संस्था के साथ बच्चों से संबंधित डायवर्जन प्रक्रिया पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन….कार्यशाला में कॉलेज, स्कूल, एनजीओ तथा पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी हुये शामिल….कार्यशाला…
भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में प्रथम टेस्ट मैच के लिए आब्जर्वर बने भिलाई के प्रोफेसर प्रमोद शंकर शर्मा…. छत्तीसगढ़ क्रिकेट के साथ भिलाई का बढ़ा गौरव…..
भिलाईनगर 10 अक्टूबर 2024 :- कल्याण महाविद्यालय भिलाई के प्रो. प्रमोद शंकर शर्मा को बेंगलुरु में 16 अक्टूबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू होने वाले प्रथम टेस्ट मैच के लिए आब्जर्वर बनाए गए…
जीरो पावर कट और बिजली बिल हाफ योजना से आम लोगों को मिली बड़ी राहत: मुख्यमंत्री बघेल
पावर कम्पनीज के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए कैश लेस चिकित्सा सुविधा जल्द होगी लागू…..
अभियंता संवर्ग को मिलेगा 3 प्रतिशत तकनीकी भत्ता….
पॉवर इंजीनियर्स कॉन्क्लेव में शामिल हुए मुख्यमंत्री…..
रायपुर, 15 अप्रैल 2023/ छत्तीसगढ़ जीरो पॉवर कट प्रदेश है और बिजली बिल हाफ योजना से लोगों को बड़ी राहत मिली है। हमारी सरकार द्वारा बिजली बिल हाफ योजना के माध्यम से अब तक 42…