बस्तर 17 जुलाई 2022:- बस्तर फाईटर आरक्षक भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2021-22 अंतर्गत बस्तर संभाग के समस्त जिला मुख्यालय में आज 17 जुलाई 2022 को प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक लिखित परीक्षा आयोजित की गई. बस्तर फाईटर आरक्षक भर्ती प्रक्रिया अंतर्गत बस्तर संभाग में शारीरिक दक्षता परीक्षा उपरांत कुल 5405 उम्मीदवार लिखित परीक्षा हेतु योग्य पाये गए थे। योग्य पाये गये उम्मीदवारों में से कुल 5332 उम्मीदवार आज 17 जुलाई 2022 को लिखित परीक्षा में उपस्थित हुये।
बस्तर फाईटर आरक्षक के लिए आयोजित 50 अंको का लिखित परीक्षा प्रश्न पत्र में 50 प्रश्न वस्तुनिष्ठ (बहुविकल्पीय) प्रकार के प्रश्न थे, जिसमें 4 विकल्प दिया गया था। उम्मीदवार OMR शीट उत्तर पुस्तिका में सही उत्तर का विकल्प में गोला लगाकर प्रश्न पत्र का उत्तर दिया गया।19 जुलाई 2022 को लिखित परीक्षा के समस्त 50 प्रश्न पत्र की मॉडल उत्तर (Model Answer Key) सार्वजनिक किया जाकर लिखित परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवार से 22 जुलाई 2022 तक दावा-आपत्ति आमंत्रित किया जाकर उसका निराकरण किया जावेगा । लिखित परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा में कुल प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट सूची अनुसार प्रत्येक जिले से अधिकतम 900 उम्मीदवारों का समस्त जिला मुख्यालय में 26 जुलाई 2022 से 03 अगस्त 2022 तक 20 अंक के लिए साक्षात्कार आयोजित की जावेगी।पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया कि जिस तरीके से बस्तर फाईटर भर्ती प्रक्रिया में स्थानीय युवा-युवतियों द्वारा उत्साह एवं उम्मीद से भाग लिये जा रहें है, उसको देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि बस्तर संभाग अंतर्गत क्षेत्र की शांति, सुरक्षा एवं विकास कार्यों को गति प्रदान करने में स्थानीय युवा-युवतियां द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा चेताया गया कि बस्तर फाईटर भर्ती प्रक्रिया के संबंध में यदि किसी व्यक्ति द्वारा संदिग्ध, अनैतिक तथा आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित होने पर उनके विरुद्ध आई.पी.सी. के धारा 420 या अन्य उपयुक्त कानूनी प्रावधान के तहत कठोर कानूनी कार्यवाही की जावेगी।पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. द्वारा यह भी बताया गया यदि किसी व्यक्ति द्वारा अभ्यर्थी अथवा उनके परिजनों से संपर्क कर गुमराह, दिग्भ्रमित एवं गलत जानकारी दिया जाता है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज एवं संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक को दिया जावे।