शिवनाथ नदी में पूल से गिरी कार गायब….. दो से अधिक लोगों के कार में रहने का अनुमान….. एनडीआरएफ की टीम कर रही रेस्क्यू ऑपरेशन

IMG-20220718-WA0202_0.jpg

दुर्ग 18 जुलाई 2022:- शिवनाथ नदी में रविवार रात को बड़ा हादसा हो गया है। दुर्ग राजनांदगांव के बीच पुलगांव में शिवनाथ नदी पर बने बड़े पुल की जगह छोटी पुल से नदी पार करने के चक्कर में कार सवार कार सहित बह गए। तेज बहाव में बहकर उनकी कार डूब गई। सूचना मिलने के बाद पुलगांव पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कार में दो से अधिक लोग सवार थे।मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार रात 11:30 से 12 बजे के बीच की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शी श्याम कुमार ने बताया कि रात को वह घर से निकले सांप को छोडऩे नदी किनारे आया था तो देखा कि छोटी पुल से कार पार हो रहा था और आगे जाकर वह नदी में बह गया। लोगों ने आवाज भी दी लेकिन कुछ दूर जाकर कार पानी में डूब गया। कार में सवार युवक कौन हैं, इसका पता शाम तक नहीं चल पाया है। प्रत्यक्षदर्शी श्याम ने बताया कि शिवनाथ का जल स्तर अधिक होने से छोटी पुल दोनों ओर बेरीकेड्स लगा दिया गया है। कार सवार बेरीकेड्स हटाकर नदी पार करने का प्रयास कर रहे थे और बह गए।घटना के बाद मौके पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें प्रशिक्षित गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंच गई हैं और रेस्क्यू किया का प्रयास किया जा रहा है। नदी में बहाव ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू में दिक्कते आ रही हैं। वहीं मौके पर लोगों की भी भारी भीड़ जमा हो गई है। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद आधी रात से यहां डटे हुए हैं। मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है और रेस्क्यू जारी है। उम्मीद है जल्द ही एनडीआरएफ को सफलता मिल जाएगी।


scroll to top