भगवान शिव के परिवार की तरह होना चाहिए गृहस्थ जीवन:संत राजेंद्र महाराज……न्यू खुर्सीपार अग्रसेन भवन में श्री शिव पुराण कथा महायज्ञ का भक्तिमय आयोजन का चौथा दिन

IMG-20220718-WA0965.jpg

भिलाई नगर 18 जुलाई 2022 :- अग्रवाल महिला समिति द्वारा बांके बिहारी महिला समिति के सहयोग से न्यू खुर्सीपार भिलाई स्थित अग्रसेन भवन में श्री शिव पुराण कथा महायज्ञ का भक्तिमय आयोजन जारी है। यहां व्यास पीठ पर विराजमान श्री धाम वृंदावन से पधारे राष्ट्रीय संत राजेंद्र महाराज के मुखारविंद से शिव महापुराण सुनने बड़ी तादाद में रोजाना श्रद्धालु उमड़ रहे हैं।चौथे दिन सोमवार को अपने श्रीमुख से कथा वाचक राजेंद्र महाराज ने पार्थिव शिवलिंग की महिमा बताते हुए कहा कि श्रावण मास में पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर उसका जलाभिषेक करने वाले की समस्त मनोकामना पूर्ण होती है और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। उन्होंने शिव विवाह के उपरांत शिव पुराण के रूद्र संहिता कुमारखंड का सुंदर ढंग से वर्णन किया।जिसमें देवता द्वारा शिव स्तुति एवं तारकासुर के विनाश के लिए स्थाई कार्तिकेय का जन्म प्रसंग तथा युद्ध खंड में तारकासुर, शंखासुर व जालंधर आदि की कथा तथा शिव की दिव्य कथा रस से श्रोताओं को सराबोर किया।राजेंद्र महाराज ने कहा कि जनमानस को संसार के समस्त साधन को प्राप्त करने का सुगम मार्ग शिव की शरण ग्रहण कर चरणों की प्राप्ति से मिलता है। एक बेलपत्र शिव पर चढ़ाने से कोटि यज्ञ आदि करने का जो फल प्राप्त हो जाता है वह करोड़ों कन्यादान के फल के समान है।रूद्र संहिता का उल्लेख करते हुए उन्होंने भगवान शिव की अष्टमूर्ति का वर्णन, नंदीश्वर के जन्म का प्रसंग, गणेश जी के अवतार की कथा, श्री गणेश के प्रथम पूज्य होने की कथा और शिव के अनेक अनेक दिव्य अवतार का वर्णन कर भक्तों को कृतार्थ किया। उन्होंने कहा कि गृहस्थ जीवन में कुछ सीखना तो भगवान शिव के परिवार से सीखना चाहिए। अपने परिवार में आपस में कैसे रहते हैं यह शिक्षा हमें भगवान शिव परिवार से प्राप्त करनी चाहिए।चौथे दिन कार्तिकेय के जन्म की झांकी का वर्णन बड़े धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भगवान शिव के भजनों का आनंद लेते हुए बड़ी संख्या में लोग नाचते गाते झूमते रहे। श्रावण सोमवार के पावन अवसर पर प्रातः काल बेला में दिव्य पार्थिव शिवलिंग पर रुद्राभिषेक किया। इस दौरान 108 कमल पुष्पों के द्वारा शिव अर्चन किया गया।आचार्य राजेश शास्त्री, आचार्य प्रकाश शास्त्री, पंडित देवेंद्र ,अजय दुबे , दीपक शास्त्री व अनूप सहित ब्राह्मणों के द्वारा यह रुद्राभिषेक किया गया। अग्रसेन भवन के महासचिव रतन लाल अग्रवाल व अध्यक्ष संतोष अग्रवाल सहित समस्त कार्यकारिणी सहित जनमानस नित्य कथा आरती का आनंद प्राप्त कर रहे हैं।श्रावण मास के पहले सोमवार के अवसर पर मुख्य कथा के यजमान संगीता-नेमीचंद्र अग्रवाल, उषा-संतोष अग्रवाल, सावित्री-अनिल अग्रवाल,बांके बिहारी महिला समिति अग्रवाल महिला समिति न्यू खुर्सीपार, प्रेमा गर्ग,इति धुर्वे, मंजू बैठा, आशा, माया, प्रेमलता, सरला,सुशीला केसरवानी अनीता, पूनम, बीना, शारदा, मंजू मंगल, करण पांडे, प्रियंका, गायत्री, सुमन,रश्मि, गीता व अन्य ने अपनी समर्पित भागीदारी दी।


scroll to top