रायपुर 18 जुलाई 2022:- अमृत महोत्सव पर वरिष्ठ लेखक डॉ परदेशी राम वर्मा का अनेक संगठनों ने राजधानी रायपुर में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो केशरीलाल वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ी अस्मिता को आगे बढ़ाने में डॉ परदेशी राम वर्मा की बड़ी भूमिका है। वे संघर्ष के पर्याय हैं। आनेवाली पीढ़ी को साहित्य सृजन के लिए प्रशिक्षित करने में वे अग्रणी रहे। समूचे देश में उनके लेखन की प्रतिष्ठा है। वे हमारे समय का सूक्ष्म अवलोकन कर साहित्य में लेखन करते हैं।मुख्य अतिथि कुलपति प्रो केशरीलाल वर्मा और अध्यक्ष डॉ सुशील त्रिवेदी सहित आठ संस्थाओं ने उनका 75 वें जन्मदिवस पर अभिनंदन किया। इनमें छत्तीसगढ़ मित्र, गुरु घासीदास साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समिति, नारायणी साहित्य समिति, इंटैक, अपना मोर्चा डाट कॉम, छत्तीसगढ़ राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वैभव प्रकाशन, आदि शामिल हैं।प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए डॉ सुधीर शर्मा ने कहा कि 62 वर्षों का सार्थक लेखन परदेशी राम वर्मा को छत्तीसगढ़ का प्रेमचंद बनाता है।कहानी और उपन्यास वंचित मनुष्य की आवाज हैं। डॉ जे आर सोनी ने कहा कि छत्तीसगढ़ी की अस्मिता के लिए डॉ वर्मा ने सदैव लिखा है। वे दलितों के प्रतिनिधि लेखक हैं।अध्यक्षीय उद्बोधन में छत्तीसगढ़ मित्र के संपादक डॉ सुशील त्रिवेदी ने कहा कि वे डी लिट के मानद उपाधि प्राप्त साहित्यकार हैं । युवा अवस्था में फौज में शामिल होना उनके संघर्षों की शुरुआत है। वे आधुनिक तीर्थ भिलाई के लौह पुरुष हैं।वरिष्ठ साहित्यकार श्री गिरीश पंकज ने कहा कि परदेशीराम वर्मा का लेखन लोकराग का है। वह आंचलिकता के स्तर पर वे रेणु की उंचाई पर पहुंचते हैं।देश में आज खास किस्म का लेखन चल रहा । संवेदना और करूणा गायब है लेकिन डॉ वर्मा की रचनाएं मनुष्य के जीवन को जीती हैं।अपना मोर्चा के संपादक राजकुमार सोनी ने कहा कि वे अपनी माटी के लेखक है। वे आंचलिक होकर भी ग्लोबल हैं।भाषाविद डॉ चित्तरंजन कर ने कहा कि व्यक्ति के जीवन का नहीं उनकी कृति का अमृत महोत्सव है। उनकी रचनाएं काल से संवाद करती है। सरल लिखना और जीना सबसे कठिन होता है।छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के सचिव डॉ अनिल भतपहरी ने कहा कि वे शहर से गांव की ओर जा रहे हैं। वे प्रतिमानों का लोकगत प्रयोग कर रहे हैं।अभिनेता डॉ अजय सहाय ने कहा कि वे मनुष्य के प्रत्येक स्तर के पाठकों के प्रिय लेखक हैं।डॉ के के अग्रवाल ने डॉ वर्मा को कालजयी कथाकार बताया।कवि राजेन्द्र वर्मा, बालोद से आए कवि अशोक आकाश, महेश वर्मा, स्मिता वर्मा आदि ने शुभकामनाएं दीं।लेखक श्री बंशीलाल ने उनके अनुभव सुनाए।इस अवसर पर इंटैक के अध्यक्ष अरविंद मिश्रा, चंदैनी गोंदा के डा सुरेश देशमुख, राजाराम रसिक, डॉ मृणालिका ओझा, राजेंद्र ओझा और माधुरी कर आदि ने शुभकामनाएं दीं।
You may also like...
अभिजीत मुहूर्त में घट स्थापना के साथ देवी आराधना का नवरात्रि पर्व शुरू…..
00 भव्य पंडालों पर माता प्रतिमा स्थापित कर हुई पूजा अर्चना…..
00 देवी मंदिरों में जगमगा उठे मनोकामना ज्योति कलश…..
भिलाई नगर 15 अक्टूबर 2023:- अभिजीत मुहूर्त में घट स्थापना के साथ आज से देवी आराधना के शारदीय नवरात्रि पर्व का आगाज हो गया। देवी मंदिरों के साथ ही दुर्गोत्सव पंडालों में मनोकामना ज्योति कलश…
कोशिशें लाई रंग, छत्तीसगढ़ में मलेरिया के टूटे डंक…. बस्तर में अब आधे ही रह गये मामले राज्य में पॉजिविटी रेट 4.60 से घटकर अब 0.51 प्रतिशत….
रायपुर, 15 जुलाई 2024// घने जंगलों और दुर्गम क्षेत्रों वाले बस्तर संभाग में मलेरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम हमेशा से एक कड़ी चुनौती रही है, लेकिन इसके बावजूद हालात तेजी से बदले भी हैं। मुख्यमंत्री …
शहर में शांति पूर्ण होली त्यौहार मनाये जाने हेतु अनुविभाग डोंगरगढ़ से आदतन बदमाश/निगरानी बदमाश/हुडदंगियों पर प्रभावी कार्यवाही।
01- धारा 151, जा.फौ. के तहत 13 प्रकरणों पर कार्यवाही।02 धारा 107,116 (3) जा.फौ. के 46 प्रकरणों पर कार्यवाही ।डोंगरगढ़। जिले के पुलिस कप्तान संतोष सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश बढई एंव पुलिस…
रक्षा टीम कापू में आयोजित की अभिव्यक्ति जागरूकता कार्यक्रम….. मितानीन, महिला समूह एवं महिला स्वास्थ्यकर्मियों को किया गया महिला अपराधों के प्रति जागरूक
रायगढ़ । जिला पुलिस की महिला रक्षा टीम द्वारा चलाये जा रहे अभिव्यक्ति जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत आज 10 मार्च 2022 को धरमजयगढ़ विकासखंड अन्तर्गत कापू में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था । आयोजित…