मशहूर लीजेंडरी सिंगर भूपेंद्र सिंह का मुंबई मे हुआ निधन, आज मंगलवार को होगा अंतिम संस्कार … म्यूजिक वर्ल्ड के लिए यह साल “ब्लैक ईयर”

Screenshot_20220718-223820_DainikBhaskar.jpg

मुंबई 19 जुलाई 2022:- गायक भूपेंद्र सिंह का मुंबई के अस्पताल में हुआ निधन, पत्नी मिताली सिंह ने दी जानकारी मशहूर लीजेंडरी सिंगर भूपेंद्र सिंह का आज मुंबई में निधन हो गया है. म्यूजिक वर्ल्ड के लिए यह साल “ब्लैक ईयर” माना जा रहा हैमशहूर सिंगर भूपिन्दर सिंह का सोमवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे 82 साल के थे। भूपिंदर की पत्नी मिताली के मुताबिक, मंगलवार को भूपिंदर का अंतिम संस्कार होगा। उन्हें पेट की बीमारी थी ।क्रिटिकेयर एशिया हॉस्पिटल के डॉयरेक्टर डॉ. दीपक नामजोशी ने कहा- भूपिंदर को 10 दिन पहले अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उनके पेट में इंफेक्शन था। इसी दौरान उन्हें कोरोना भी हो गया। सोमवार गया। सोमवार सुबह उनकी हालत बिगड़ गई। उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा। उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ और शाम 7:45 बजे उनका निधन हो गया।भूपिन्दर के पिता भी संगीतकार थे भूपिन्दर सिंह का जन्म पंजाब प्रान्त की पटियाला रियासत में 8 अप्रैल 1939 को हुआ था। उनके पिता प्रोफेसर नत्था सिंह पंजाबी सिख थे। वे बहुत अच्छे संगीतकार थे, लेकिन मौसिकी सिखाने के मामले में बेहद सख्त उस्ताद थे। अपने पिता की सख्त मिजाजी देखकर शुरुआती दौर में भूपिन्दर को संगीत से नफरत सी हो गई थी । एक वह भी जमाना था, जब भूपिन्दर को संगीत को बिल्कुल पसंद नहीं था।गुलजार के पसंदीदा गायकों में शुमार मशहूर गीतकार और फिल्मकार गुलजार के पसंदीदा गायकों में शुमार भूपिंदर ने अमूमन उनकी हर फिल्म के लिए अपनी मखमली आवाज दी। सुरेश वाडेकर के साथ गाया उनका मशहूर गीत, ‘हुजूर इस कदर भी न इतरा के चलिए’ आज भी महफिलों की जान होता है।भूपिंदर और पत्नी मिताली की गाई गजल, ‘राहों पर नजर रखना-होंठो पर दुआ रखना, आ जाए कोई शायद दरवाजा खुला रखना’ ऑलटाइम फेवरेट गजल्स में से एक थी। भूपिंदर और मिताली के कई एलबम्स आए। इसमें से शाम-ए-गजल सबसे मशहूर रहा।करोगे याद तो हर बात याद आएगी और कभी किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता… उनके सुपरहिट सॉन्ग्स रहे। गुलजार साहब ने एक बार कहा था- भूपिंदर की आवाज ऐसी है, जैसे किसी पहाड़ी से टकराने वाली बारिश की बूंदें। वो तन और मन का तरोताजा कर देती है। उनकी मखमली आवाज आत्मा तक सीधे पहुंचती है।बांग्लादेश की हिंदू गायिका मिताली से की थी शादी 1980 के दशक में भूपिंदर सिंह ने बांग्लादेश की हिंदू गायिका मिताली सिंह से शादी की थी। उसके बाद प्लेबैक सिंगिग छोड़ दी संगीतकार मदन मोहन ने बुलाया मुंबई कुछ समय बाद गाने में उनका मन लगने लगा और वह अच्छी गजलें गाने लगे। सबसे पहले उनकी गजलें आकाशवाणी में चली, इसके बाद उन्हें दिल्ली के दूरदर्शन में अवसर मिला । साल 1968 में संगीतकार मदन मोहन ने ऑल इंडिया रेडियो पर उनका कार्यक्रम सुनकर उन्हें मुंबई बुला लिया था।पहली फिल्म में गाने से नहीं मिली थी ज्यादा पहचान

सबसे पहले उन्हें फिल्म हकीकत में मौका मिला था, जहां उन्होंने “होके मजबूर मुझे उसने बुलाया होगा” गजल गाई थी। यह गजल तो हिट हुई, लेकिन भूपिंदर सिंह को कोई खास पहचान नहीं मिली। गजल हिट होने के बाद भी कम बजट की फिल्मों के लिए गजलें गाते रहे। 1978 में उन्होंने ‘वो जो शहर था नाम’ से गजल गाई, जिसके बाद उन्हें अच्छी-खासी शोहरत मिली थी । दिल ढूंढता है.. जैसे गीत से मिली पहचान सिंह को मौसम, सत्ते पे सत्ता, आहिस्ता आहिस्ता, दूरियां, हकीकत और कई अन्य फिल्मों में उनके यादगार गीतों के लिए याद किया जाता है। उनके कुछ प्रसिद्ध गीत – होके मजबूर मुझे, उसे बुलाया होगा… दिल ढूंढता है… दुकी पे दुकी हो या सत्ते पे सत्ता… से से बॉलीवुड और संगीत की दुनिया में पहचान मिली। भूपिंदर सिंह के गाए हुए बेहतरीन गाने दिल ढूंढता है… दो दिवाने इस शहर में… नाम गुम जायेगा… करोगे याद तो… मीठे बोल बोले… कभी किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता… किसी नजर को तेरा इन्तजार आज भी है… दरो-दीवार पे हसरत से नजर करते हैं… खुश रहो अहले-वतन हम तो सफर करते हैं।बांग्लादेश की हिंदू गायिका मिताली से की थी शादी

1980 के दशक में भूपिंदर सिंह ने बांग्लादेश की हिंदू गायिका मिताली सिंह से शादी की थी। उसके बाद प्लेबैक सिंगिग छोड़ दी थी । मिताली – भूपेन्द्र दोनों ने मिलकर कई अच्छे कार्यक्रम पेश किए और खूब नाम कमाया। उनका एक बेटा निहाल सिंह भी है जो संगीतकार हैं ।


scroll to top