भिलाई नगर 19 जुलाई 2022:-, सीमान्त मुख्यालय (विशेष संकिया) सीमा सुरक्षा – बल भिलाई, छत्तीसगढ़ के महानिरीक्षक इंदराज सिंह ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जिला कांकेर के अन्दरूनी इलाके में वृक्षारोपण किया और बल के सभी सदस्यों को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित किया ….आजादी का अमृत महोत्सव के तहत श्री इंदराज सिंह, महानिरीक्षक, सामरिक मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल (विशेष संक्रिया) छत्तीसगढ़, श्री तेजेन्द्र पाल सिंह सिध्दू, उप महानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय भानुप्रतापपुर और सीमा सुरक्षा बल के सदस्यों ने 81 वीं वाहिनी भानुप्रतापपुर में लगभग 280 छायादार एवं फलदार पौधे लगाकर जिला कांकेर में तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों तथा आसपास इलाके के स्थानीय नागरिकों को पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया साथ ही यह अभियान पूरे बरसात के सीजन तक जारी रखने के लिए जवानों को प्रेरित किया ।सीमा सुरक्षा बल नक्सल अभियान के साथ-साथ पर्यावरण की सुरक्षा के लिए भी कृत संकल्प है। ज्ञात हो कि सीमा सुरक्षा बल हर साल बरसात के मौसम में अपने सीओबी और आसपास के इलाके में वृक्षारोपण का कार्य करती है।इस शुभ अवसर पर श्री इंदराज सिंह, महानिरीक्षक सीमान्त मुख्यालय रिसाली सीमा सुरक्षा बल ने यह संदेश दिया कि वन एवं पर्यावरण हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है, उन्हें संरक्षित रखना हमारा परम कर्तव्य है। सभी को इसके लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए तथा सभी को अपने आस-पास ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर धरा को समृध्द बनाना चाहिए।
You may also like...
भीषण गर्मी मे प्यासे राहगीरो को राहत देने प्याउ घर किया गया प्रारंभ, क्षेत्र मे भ्रमण पर आये अंतागढ के माननीय विधायक अनुप नाग ने राहगीरो को पानी पीलाकर किया शुभारंभ, डोगरगढ दर्शन पर जाने वाले पद यात्रीयो,राहगीरो को चना गुड एंव शीतल जल पीलाकर पुलिस करेगी जन सेवा
कबीरधाम । पुलिस अधीक्षक डा0 लाल उमेंद सिह के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक मनिषा ठाकुर एंव अनुविभागीय अधिकारी जय सिंह मरावी के दिशा निर्देश मे थाना क्षेत्र मे लगातार हर संभव जन सेवा…
तीन तलाक के मामले में भिलाई के जिम ट्रेनर पति, सास और ननद के खिलाफ महिला थाने में अपराध दर्ज….
टिकरापारा निवासी है पीड़िता, 2 साल पहले बैजनाथ पारा में हुई थी शादी….
रायपुर 19 मई 2023 । राजधानी में तीन तलाक का एक मामला सामने आया है। टिकरापारा निवासी एक मुस्लिम महिला की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने सुपेला, भिलाई निवासी जिम ट्रेनर पति, सास और…
होली की व्यस्त एवं कठिन ड्यूटी के पश्चात बिलासपुर पुलिस द्वारा भी होली मनाया गया…
बिलासपुर 9 मार्च 2023 होली की व्यस्त एवं कठीन ड्यूटी के पश्चात बिलासपुर पुलिस द्वारा भी होली मनाया गया पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा स्थानीय ऑफिसर्स मेस और पुलिस लाईन में जिले के समस्त…
शानदार मार्च पास्ट से हुआ 31वीं राष्ट्रीय जूनियर फैंसिंग प्रतियोगिता का आगाज़ …..फॉयल बालिका वर्ग व्यक्तिगत इवेंट के नॉक आउट दौर में पहुंचे छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ी…..
रायपुर 31 दिसंबर 2023। राजधानी रायपुर के अग्रसेन धाम में आयोजित आज से प्रारंभ हुई 31 वीं राष्ट्रीय जूनियर फेंसिंग बालक-बालिका प्रतियोगिता का शानदार पुलिस बैंड के सुमधुर धुन पर सम्पूर्ण भारत वर्ष के 26…