भिलाई नगर 19 जुलाई 2022:- लम्बे इंतजार के उपरांत आज छत्तीसगढ शासन ने रिसाली निगम में आखिरकार आठ माह बाद एल्डरमैन की नियुक्ति कर दी गई। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के समर्थकों को महत्ती जिम्मेदारी सौंपी गई है।*नगर पालिक निगम रिसाली में एलडरमेन बनाये गये हैं उनके नाम इस प्रकार है*


1. संगीता सिंग


2. तरुण बंजारे
3. मो.निजाम
4.संध्या वर्मा
5. संतु दास मानिकपुरी
6.शिशिर साहू
7.अजीत कुमार यादव
8. राहुल राज