रायपुर 20 जुलाई 2022:- वनवासी महिलाओं ने ऊंची उड़ान भर बनाई अंतर्राष्ट्रीय पहचान…..सिंगापुर में छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ सहित जगदलपुर और कोरबा के दो महिला स्व-सहायता समूह होंगे पुरस्कृत….छत्तीसगढ़ को लघु वनोपज प्रोसेसिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए मिलेगा ग्रिट अवार्ड….सिंगापुर में पुरस्कार ग्रहण करने रायपुर से दल रवाना….मुख्यमंत्री श्री बघेल और वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने दी बधाई… छत्तीसगढ़ को लघु वनोपज प्रोसेसिंग के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है। इसके तहत छत्तीसगढ़ को संधारणीय विकास, गरीबी उन्मूलन और महिला सशक्तिकरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा। इसमें पुरस्कार ग्रहण करने आज 20 जुलाई को माना विमानतल रायपुर से दल रवाना हो चुका है। सिंगापुर में आगामी 22 और 23 जुलाई को आयोजित ईएसजी ग्रिट पुरस्कार समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ सहित जगदलपुर और कोरबा के दो महिला स्व-सहायता समूह पुरस्कृत होंगे। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के उपरांत संभवतः यह पहला अवसर है, जब महिला स्व-सहायता समूह के सदस्य एक अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त करने के लिए विदेश यात्रा पर जा रहे हैं। सिंगापुर के लिए भरी यह उड़ान उनकी आकांक्षाओं और सपनों की ऊंची उड़ान है। बकावंड वन धन केन्द्र के सदस्य सुश्री पद्मिनी बघेल तथा सुश्री बेलाबाई कश्यप तथा डोंगानाला वनधन केन्द्र के सदस्य सुश्री सरोज पटेल तथा सुश्री फूलबाई नेती के विमान को एक बड़ी भीड़ ने जब हाथ हिला कर रवाना किया, तो पूरे छत्तीसगढ़ तथा विशेषकर कोरबा तथा बस्तर जिलों में हर्ष की लहर दौड़ गई। वन धन विकास के सदस्यों की यह उड़ान, ऐसी सैकड़ों महिलाओं और वनवासियों की आशाओं की उड़ान है।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के वन धन विकास केन्द्रों में लघु वनोपज के प्रसंस्करण कार्य में लगी महिला सदस्यों के समर्पित कार्य प्रणाली का परिणाम है कि इस अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए उनकी पहचान हुई है। छत्तीसगढ़ की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल और वन मंत्री श्री अकबर ने राज्य लघु वनोपज संघ सहित वनधन केन्द्रों के समूहों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। खुशी से भरपूर छत्तीसगढ़ के ये वनवासी प्रतिनिधि 150 देशों के 200 से अधिक प्रतिनिधियों के समक्ष यह पुरस्कार ग्रहण करते हुए, छत्तीसगढ़ मॉडल तथा सतत् विकास की कहानी भी सुनाएगी। इस समारोह में पूरी दुनिया के व्यवसायी, बैंकर्स, इनवेस्टर्स, पर्यावरणविद तथा शासकीय प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ‘छत्तीसगढ़-हर्बल्स’ की पूरी दुनिया में पहचान सुनिश्चित करेगी। इससे लघु वनोपज आधारित उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। ‘छत्तीसगढ़ मॉडल’ को पूरे विश्व में सतत् विकास के मॉडल के रूप में पहचान मिलेगी।छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के इस दल का नेतृत्व राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक श्री संजय शुक्ला द्वारा किया जा रहा है तथा अपर प्रबंध संचालक श्री बी. आनंद बाबू एवं वनमंडल अधिकारी सुश्री स्टायलो मण्डावी सहयोग हेतु दल में सम्मिलित हैं। इस सात सदस्यीय दल का सिंगापुर एयरपोर्ट पर कार्पस्टेज सिंगापुर की डॉ. निशा कोहली द्वारा स्वागत किया जाएगा, जो इस आयोजन के प्रमुख है।
You may also like...
छत्तीसगढ राज्य के विभिन्न जिलो (रायपुर, जांजगीर-चाम्पा, बालोद, बलौदा बाजार, अम्बिकापुर) सहित बिलासपुर जिले के सीपत व चकरभाठा में सोने-चांदी के दुकान में हुये चोरी के मामले में पकडे गये शातिर ’’अन्तर्राज्यीय बसोर गिरोह’’ पर बिलासपुर पुलिस का ’’प्रहार’’ …… अन्तर्राज्यीय ’’बसोर गिरोह’’ के 07 सदस्य गिरफ्तार लगभग 33 कि.ग्रा. चांदी के जेवर व गलाये गये चांदी की सिल्ली, 125 ग्राम सोने के जेवर, 04 लाख रू नगदी रकम, चोरी के लिये उपयोग में लाये 01 होण्डा सीटी कार, 01 पल्सर मोटर सायकल, 06 नग मोबाईल फोन जुमला किमती करीब 52 लाख रू बरामद किया गया….
बिलासपुर 09 अगस्त 2024:- छत्तीसगढ राज्य के विभिन्न जिलो (रायपुर, जांजगीर-चाम्पा, बालोद, बलौदा बाजार, अम्बिकापुर) सहित बिलासपुर जिले के सीपत व चकरभाठा में सोने-चांदी के दुकान में हुये चोरी के मामले में पकडे गये शातिर…
पुलिस जनदर्शन पंडरिया में पुलिस कप्तान ने सुनी समस्या त्वरित निराकरण करने संबंधित को दिए थे निर्देश, गुमशुदा महिला को कर्नाटक से तलाश कर सकुशल परिजनों को पंडरिया पुलिस ने किया सुपूर्द, गुमशुदा महिला के बच्चों द्वारा मां को देखकर हुये प्रफुल्लीत परिवार जनों में दौड़ी खुशियों की लहर, कबीरधाम पुलिस कप्तान एवं थाना पंडरिया पुलिस टीम का परिजनों के द्वारा किया गया धन्यवाद ज्ञापित
कबीरधाम। 18 फरवरी 2022 को पंडरिया थाना में लगे जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान प्रार्थी अपनी बहू की गुमशुदगी की पता तलाश की फरीयाद लेकर पंडरिया अनूविभाग के जनदर्शन कार्यक्रम थाना पंडरिया परिसर में उपस्थित पुलिस…
राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके से केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने की सौजन्य भेंट
रायपुर 12 फरवरी 2023 // राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज राजभवन में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सौजन्य भेंट की। राज्यपाल सुश्री उइके ने राज्यपाल खान के छत्तीसगढ़ आगमन पर प्रसन्नता व्यक्त…
BREAKING : सुकमा – बीजापुर बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ 3 जवान शहीद…. 6 -7 नक्सलियों के मारे जाने की संभावना तलाशी अभियान जारी….IG सुंदर राज पी.
सुकमा 25 फरवरी 2023। छत्तीसगढ़ के सुकमा – बीजापुर सीमा पर जगरगुंडा के समीप सुबह-सुबह 9:00 बजे के करीब पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में डीआरजी के तीन जवान शहीद हो गए। सर्चिंग पर…