भिलाई नगर 20 जुलाई 2022:- खुर्सीपार क्षेत्र की जनता कई सालों से बैकलाइन की सफाई नहीं होने से परेशान थी। गंदगी के बीच जीवन यापन करने मजबूर थे। गत दिनों भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव खुर्सीपार क्षेत्र की जनता के साथ भेंट मुलाकात करने गए थे। जहां उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की उनका हालचाल पूछा और वार्डवासियों के साथ वार्डों के गली मोहल्ले का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने देखा था कि खुर्सीपार क्षेत्र में बैकलाइन की बड़ी समस्या है। काफी गंदगी हो गई है। इस काम की जिम्मेदारी बीएसपी प्रबंधन की है। बीएसपी प्रबधन इस ओर कभी ध्यान नहीं देता और जनता ने बताया कि कई सालों से सफाई नहीं की गई है। जनता की समस्याओं को देखते हुए विधायक देवेंद्र यादव ने पहल की और निगम से इसकी सफाई कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया था। जिसके बाद निगम के सफाई विभाग की टीम ने गैंग लगाकर अभियान चलाकर बैक लाइन की सफाई काम पूरा कराने में जूट गए है। अभी वार्ड 39 खुर्सीपार के सड़क नंबर 8,9,10 में सफाई काम तेजी से चल रहा है। बारी-बारी से पूरे क्षेत्र के सभी सड़कों के बैकलाइन की सफाई की जाएगी। जहां मशीन की जरूरत पड़ रही है। वहां मशीन से और जहां मेनअल काम हो पा रहा है। वहां मजदूरों के माध्यम से बैकलाइन की बेहतर तरीके से सफाई कराई जा रही है।मिट्टी, कचरा, घास आदि को निकाला जा रह है। इस काम क्षेत्र के नागरिकों में काफी उत्साह और हर्ष का माहौल है। हर कोई विधायक देवेंद्र यादव की तारिफ कर रहा है। क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों ने विधायक देवेंद्र यादव काे धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि वे एक ऐसे नेता हैं, जो जनता की हर परेशानी को समझते है और हर परेशानी का समाधान करते हैं।कुछ दिनों पहले ही उन्हें समस्या बताएं थे और आज युद्ध स्तर पर काम शुरू करा दिया। जबकि उनके पहले भी कई नेता थे, जिनके चक्कर काट काट कर लोगों के चप्पले छिस गई लेकिन कोई काम नहीं किया। अब विधायक देवेंद्र यादव की पहल से खुर्सीपार क्षेत्रवासियों को बैकलाइन की गंदगी से आजादी मिलेगी।
You may also like...
सेवानिवृत्त होने पर अधिकारियों को दी गई विदाई, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.संतोष कुमार सिंह ने की सेवा की सराहना….
रायपुर 10 सितम्बर 2024:-: पुलिस विभाग में लंबी सेवा के बाद 31 अगस्त 24 को सेवानिवृत्त हुए 01 निरीक्षक (एम), 01 उपनिरीक्षक एवं 03 प्रधान आरक्षकों को विदाई दी गई। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस…
दुर्ग रेंज पुलिस क्रिकेट टीम ने 36 रनों से जीत दर्ज कर, शंकराचार्य क्रिकेट कॉरपोरेट लीग टूर्नामेंट पर जमाया कब्जा…..पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज, पुलिस अधीक्षक दुर्ग सहित जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं…..
भिलाई नगर 11 मई 2022:- दुर्ग रेंज पुलिस क्रिकेट टीम ने 36 रनों से जीत दर्ज कर, शंकराचार्य क्रिकेट कॉरपोरेट लीग टूर्नामेंट पर जमाया कब्जा…..पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज, पुलिस अधीक्षक दुर्ग सहित जिले के समस्त…
भाजपा नेता अखिलेश दुबे का दुर्घटना में मौत… 16 मार्च की रात्रि मंदिर हसौद क्षेत्र में देर रात्रि हुआ था एक्सीडेंट… 29 दिनों तक अस्पताल में जीवन मौत से किया संघर्ष…. 16 अप्रैल को किया जाएगा अंतिम संस्कार….
भिलाई नगर/रायपुर 15 अप्रैल 2024:- भाजपा नेता सेक्टर 6 भिलाई नगर के निवासी वर्तमान में नया रायपुर निवासी अखिलेश दुबे का इलाज के दौरान अस्पताल में निधन हो गया वे 48 साल के थे उनका…
CM PRESS CONFERENCE :- ED की रेड पर मुख्यमंत्री ने कहा सरकार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है….. जितने छापे पड़ेंगे भाजपा के सेट उतने ही घटेगी…. , भूपेश बघेल..
नई दिल्ली 24 अगस्त 2023:- . ED की रेड पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान सीएम बघेल ने कहा कि उनकी सरकार…