शिवनाथ नदी मे गिरी कार मछुआरो की मदद से 72 घन्टे बाद बरामद…शासन प्रशासन ने ली राहत की सांस…राजधानी के एकाउंटेंट की कार मे मिली लाश

IMG-20220720-WA0028-560x445-1.jpg

दुर्ग 20 जुलाई 2022 :दुर्ग के शिवनाथ नदी में रविवार रात से डूबी कार को 72 घंटे बाद नदी से बाहर निकाल लिया गया है. तीन दिन पहले शिवनाथ नदी के छोटी पुल से गिरने के बाद करीब 300 मीटर की दूरी पर कार मिली है. बुधवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे स्थानिय मछुआरों की मदद से एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने कार बरामद कर लिया है.कार के अंदर एक व्यक्ति की लाश भी बरामद किया है जिसकी शिनाख्त निशांत भंसाली के तौर पर हुई है और वह रायपुर का रहने वाला है पुलिस इस घटना को आत्महत्या बता रही है. बता दें कि रविवार की रात करीब 11 से 12 के बीच शिवनाथ नदी के ऊपर बने बंद पड़े छोटे पुल का बैरिकेड हटाकर कार पुल के ऊपर आई और वह नदी में गिर गई थी. जिसे देखने का दावा वहीं पास में रहने वाले श्याम ढीमर ने किया था.रविवार को शिवनाथ नदी में गिरी कार को रेस्क्यू कर बुधवार को मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया है।कार में एक शव भी मिला है। जिसकी शिनाख्ती रायपुर निवासी निशांत भंसाली के रुप में की गई है। बुधवार को शिवनाथ का पानी और बहाव कम होने से एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम सुबह से नदी में पांच बोट लेकर खोजबीन में जुटी रही। मगर कोई जानकारी नहीं मिल रही थी। तब दोपहर 12 बजे स्थानीय मछुवारों को बुलाया गया और उनसे जानकारी लेकर नदी में उतारा गया।मछुवारे बंशीलाल समेत उनकी टीम नदी में उतकर कर खोजबीन की। मछुवारों ने बड़ा जाल बिछाकर कार को नदी के किनारे लाया। क्रेन में रस्सी फंसाकर कार को नदी के बाहर निकाला गया। कार सीजी 04 एलडब्लू 1177 है। कार में शव टिकरा पारा रायपुर निवासी निशांत भंसाली पिता मनोहर लाल भंसाली नामक युवक 32 वर्ष का मिला है। मृतक एकाउटेंट था दो वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी। कार को निकालने के लिए करीब 56 लोगों की टीम जुटी रही। रविवार की रात 11.30 मिनट पर शिवनाथ नदी के पुराने पुल से सफेद रंग की कार को गिरते मछुवारा श्याम कुमार ढीमर ने देखा था। उसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी। सोमवार की सुबह नदी का बहाव काफी था।एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने शिवनाथ नदी के तेज बहाव के बीच रेस्क्यू अभियान शुरु किया लेकिन टीम को सफलता नही मिल पाई लगभग पचपन घंटे की मशक्त के बाद प्रशासन ने स्थानीय मछुवारों के दल से संपर्क किया। 22 सदस्यीय मछुवारों के दल ने भगवान राम और निषाद राज की पूजा अर्चना के बाद बड़ा जाल नदी में डालकर पंपरागत तरीके से ट्यूब के सहारे नदी को छानना शुरु किया कुछ ही देर में जाल लगभग 40 फीट नदी में वजनदार वस्तु से फंसा, मछुवारों को आभास होने के बाद दो मछुवारे पानी की गहराईयों में जाकर छानबीन की तब कार होने की पुष्टी हुई। इसके बादएसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने ट्रैफिक पुलिस दुर्ग के क्रेन की मदद से नदी में डूबे कार को बाहर निकाला जिसमें युवक का शव मिला।महाजाल के जरिए बरामद की गई कार: बीते तीन दिन से यहां पर रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा था. गोताखोरों की टीम और मछुआरों ने महाजाल की मदद से कार का पता किया. फिर क्रेन से कार को बाहर निकाला गया. कार के अंदर से पुलिस ने एक शव को बरामद किया है. जिसकी शिनाख्त रायपुर के रहने वाले निशांत भंसाली के तौर पर हुई है. मृतक निशांत भंसाली पेशे से अकाउंटेंट था. वह कार से अपने घर जा रहा था. जिसके बाद वह लापता हो गया


scroll to top