सोनिया गांधी को ईडी दफ्तर बुलाये जाने पर छत्तीसगढ़ N S U I ने दिल्ली में मुख्य चौक पर चक्काजाम करके जताया अपना विरोध

IMG-20220721-WA0687.jpg

नई दिल्ली 21 जुलाई 2022:- सोनिया गांधी को ईडी दफ्तर बुलाये जाने पर छत्तीसगढ़ एनएसयूआई ने दिल्ली में मुख्य चौक पर चक्काजाम करके जताया अपना विरोध आज 21 जुलाई 2022 को सोनिया गाँधी जी को भाजपा की केंद्र सरकार की सरकारी तोते की तरह कार्य करने वाले ईडी ने अपने दफ्तर बुलाकर पूछताछ की जिसके विरोध में छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष श्री नीरज पाण्डेय जी के नेतृत्व में दिल्ली के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के बाहर मुख्य चौक में छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के साथीयों ने चक्का जाम कर अपना विरोध दर्ज किया।साथ ही सैकड़ो की संख्या में मोदी सरकार के विरूद्ध नारेबाजी करके गिरफ्तारी दी दिल्ली में दुर्ग जिला का नेतृत्व जिला अध्यक्ष गुरलिन सिंह एवं राष्ट्रीय संयोजक आशीष यादव सयुक्त रूप से किया।एनएसयूआई राष्ट्रीय संयोजक आशीष यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा की केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को यदि इसी तरह अकारण हमारे कांग्रेस के नेताओं को परेशान किया जाएगातो आगे एनएसयूआई उग्र प्रदर्शन करेगी आज के प्रदर्शन में मुख्य रूप से दुर्ग जिला से गुरलीन सिंह, सोनू साहू, आकाश कन्नौजिया, अमनदीप कौर भट्टी,आदित्य नारंग, एवं अनेक साथी शामिल हुए।


scroll to top