भिलाई नगर 21 जुलाई 2022 :- दुर्ग जिला फुटबॉल संघ एवं तरुण डेल्टा फुटबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में अंडर-16 जिला फुटबॉल लीग के अंतर्गत आज शांति नगर फुटबॉल ग्राउंड में एक मैच खेला गया।
आज का मैच न्यू मशाल क्लब भिलाई-3 एवं दुर्ग फुटबॉलर के मध्य खेला गया जिसमें दुर्ग फुटबॉलर ने 10 – 2 से जीत दर्ज किया।
दुर्ग फुटबॉलर की ओर से जर्सी नंबर 21 सूर्यकिरण ने 6 वें, 18 वें, 39 वें, 40 वें 45 वें एवं48 वें मिनट में छह गोल किया, जर्सी नंबर 7 व्ही भुवन साईं ने 37 वें एवं 56 वें मिनट में दो गोल किया, जर्सी नंबर 2 हर्षिल ने 10 वें मिनट में एक गोल एवं जर्सी नंबर 20 पीयूष ने 17 वें मिनट में एक गोल किया।
न्यू मशाल क्लब भिलाई-3 की ओर से जर्सी नंबर 7 विनय ठाकुर ने 29 वें एवं 84 वें मिनट में दोनों गोल किया।
आज के मैच के ए. विक्टर जॉर्ज, अमन कुमार प्रसाद, अलिफ शहज़मा, नेत्रा छुरा थे।
शुक्रवार को एलोहीम एफसी एवं युथ खेल, सांस्कृतिक के मध्य 3 बजे से मैच खेला जायेगा।

