भिलाई नगर 22 जुलाई 2022 :- श्रमिक सभा एचएमएस यूनियन का जनसंपर्क अभियान एस एम एस 3 एवं इस्पात भवन में किया गया जनसंपर्क के दौरान कर्मचारियों ने पूछा कि आपने जो अपील जारी की है उसमें कोई घोषणा नहीं की है एवं कोई वादा नहीं किया है। महासचिव प्रमोद कुमार मिश्र एवं हरिराम यादव ने क्रम से इसका जवाब देते हुए बताया कि हमें ट्रेड यूनियन का एक लंबा अनुभव है हमारे यूनियन के पदाधिकारी जो नौकरी में है वह अन्य यूनियनों से ज्यादा वरिष्ठ एवं अनुभवी हैं उन्हें ट्रेड यूनियन का एक लंबा अनुभव है हमारा मानना है कि आपको चुनाव में बड़े-बड़े दावे और वादे देखने में मिलेंगे।
हम भली भांति जानते हैं कि कुछ के यूनियन चुनाव हारने या जीतने के पश्चात इनके सब दावे एवं वादे खोखले नजर आएंगे, इतिहास इसका गवाह है कुछ तो सिर्फ चुनाव के समय ही नजर आ रहे हैं जिन्हें कर्मचारियों ने कभी संघर्ष में नहीं देखा। यूनियन ने कर्मचारियों से आवाहन किया कि चुनाव जीतने या हारने के पश्चात कर्मचारियों के हितों के लिए संघर्ष जारी रखा जाएगा कर्मचारियों की समस्याएं बहुत हैं जिसकी जानकारी लगभग सभी कर्मचारियों को है हमारी यूनियन एक मुद्दे का हल निकालने का प्रयास करती है तोदूसरी यूनियन अपने आपको ज्यादा हितैषी बताते हुए मुद्दे से भटकाने का प्रयास करने लगती हैं इसे प्रबंधन भी भ्रम की स्थिति में आ जाता है उदाहरण स्वरूप हमने जो कर्मचारी एस4 ग्रेड में है उन्हें एन क्यू 4 श्रेणी के आवास का आवंटन की मांग सब्जेक्ट टू वेकेशन के अंतर्गत की, उसके 2 दिन के अंदर एक यूनियन ने 650 स्क्वायर फीट जो एन क्यू 4 के अंतर्गत आता है ऐसे आवासों को लाइसेंस पर देने की मांग कर दी।हमने पिछले 1 वर्ष से आवासों के मेंटेनेंस के लिए प्रबंधन से चर्चा कर सेल्फ मैनेजमेंट सिस्टम की मांग की है एवं इसकी प्रक्रिया शुरू ही होने वाली थी वैसे ही एक यूनियन ने आवास मेंटेनेंस के लिए 25000 रुपए की मांग कर दी तथा इन सब मुद्दों को उन्होंने अपने घोषणापत्र में भी शामिल कर लिया इसलिए यूनियन मान्यता में आती है तो कर्मचारियों से जुड़ी हुई संयंत्र के भीतर एवं बाहर की सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा यदि मान्यता में नहीं आती है तब भी इसके लिए प्रयास जारी रहेगा इसलिए घोषणा पत्र बनाना आवश्यक नहीं हैकौन सी यूनियन संघर्ष कर रही है निर्णय आपको करना है । चुनाव जीतने के पश्चात कोई सत्ता नहीं मिल जाती कि यूनियन के द्वारा कोई आदेश पारित किया जा सके यूनियन को तो संघर्ष करके ही हासिल करना हैआज के जनसंपर्क कार्यक्रम में हरिराम यादव, आदित्य माथुर, प्रमोद कुमार मिश्र, देव सिंह चौहान, बीजी कारे, साजिद हुसैन खान, संतराव, श्रीधर, गोवर्धन प्रसाद देवांगन, एमएस दिलीप, केआर साहू, जी व्ही राव, सत्येंद्र ताम्रकार, अजय कुमार, ब्रह्मदेव भारद्वाज, डीएल धुर्वे, आदि शामिल थे।