सीबीएसई 12th के परीक्षा परिणाम…..केएच मेमोरियल स्कूल के स्टूडेंट्स को जबरदस्त सफलता…. साइंस ग्रुप से ऋषभ शर्मा को 95%,… आदित्य सोनी 92%, दीपिका सोनकर 90%…..कॉमर्स ग्रुप से छवि कुमारी को 93%, भूमिका चौधरी 90%,….10th बोर्ड में भी स्टूडेंट्स ने मारी बाजी

IMG-20220722-WA0507_0.jpg

भिलाई नगर 23 जुलाई 2022:- सीबीएसई 12th के परीक्षा परिणाम…..केएच मेमोरियल स्कूल के स्टूडेंट्स को जबरदस्त सफलता…. साइंस ग्रुप से ऋषभ शर्मा को 95%,… आदित्य सोनी 92%, दीपिका सोनकर 90%…..कॉमर्स ग्रुप से छवि कुमारी को 93%, भूमिका चौधरी 90%,….10th बोर्ड में भी स्टूडेंट्स ने मारी बाजी.. सीबीएसई 12th के परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित किए गए। केएच मेमोरियल स्कूल के स्टूडेंट्स ने जबरदस्त सफलता पाई है। साइंस ग्रुप से ऋषभ शर्मा ने 95%, आदित्य सोनी 92%, दीपिका सोनकर 90% एवं जिया कुमारी ने 90% हासिल किए हैं। साक्षी पटेल, वृष्टि वर्मा, प्रकृति यादव ने 80% से ज्यादा अंक लाकर सफलता पाई है। वही कॉमर्स ग्रुप में छवि कुमारी ने 93%, भूमिका चौधरी 90%, सत्यम सावलकर 85%, वसुंधरा साहू ने 80% लाकर स्कूल को गौरवान्वित किया है। स्टूडेंट्स की सफलता पर प्रिंसिपल मैडम विभा झा ने उन्हें बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

प्रिंसिपल विभा झा ने इस अवसर पर सभी सफल स्टूडेंट्स को अपने हाथों मिठाई खिलाई।डायरेक्टर निश्चय झा ने भी स्टूडेंट्स को बधाई दी। सभी स्टूडेंट्स ने परीक्षा परिणाम पर खुशी जाहिर की और इसका पूरा श्रेय प्रिंसिपल मेडम विभा झा को दिया, जिनके मार्गदर्शन में उन्होंने खूब मेहनत की और यह सफलता पाई।साइंस ग्रुप से टॉप करने वाले स्टूडेंट ऋषभ शर्मा ने बताया कि उसका लक्ष्य आईआईटी करना है। कम्प्यूटर साइंस में वो अपना फ्यूचर देख रहा है। स्कूल मैनेजमेंट की तारीफ करते हुए उसने कहा कि दसवीं से ही उसने अपनी तैयारी शुरू कर दी थी। प्रिंसिपल मेडम विभा झा एवं डायरेक्टर निश्चय झा ने हमेशा मार्गदर्शन किया। जो भी समस्याएं सामने आई उसका तत्काल हल निकाला। ऋषभ शर्मा का कहना था कि भविष्य में वह सफल होकर अपने इसी स्कूल में किसी कार्यक्रम में चीफ गेस्ट बन कर आना चाहता है। यह उसका सबसे बड़ा सपना है।10th बोर्ड में भी स्टूडेंट्स ने मारी बाजी

सीबीएसई 10th बोर्ड की परीक्षा में भी केएच मेमोरियल स्कूल के स्टूडेंट्स ने बाजी मारी। एस मोहित 90%, प्राची कुशवाहा,आर्यन विश्वकर्मा,कुशाल देवांगन, संस्कार जायसवाल, साना आरजू, कनक साव, विनीता, खुशबू राय,उत्प्रेक्षा एवं साक्षी साव को मिली सफलता।


scroll to top