भिलाई नगर 23 जुलाई 2022:- इस्पात नगरी मे सेक्टर-7 के तालाब स्थित शिवधाम में इस बार सावन की धूम होगी। सावन के दूसरे सोमवार यानी 25 जुलाई की शाम तालाब में हरिद्वार की तर्ज पर महाआरती होगी। इतना ही नहीं सुबह से रूद्राभिषेक का दौर शुरू होगा और दोपहर को महाभंडारा का भी आयोजन किया जाएगा। साथ ही शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भजन संध्या भी होगी। 9 साल से शिवधाम में सावन के सोमवार को एमआईसी सदस्य एवं पार्षद लक्ष्मीपति राजू लगातार आयोजन करते आ रहे हैं, लेकिन इस बार उन्होंने इस आयोजन की जिम्मेदारी महिलाओं को सौंपी है। इस आयोजन को लेकर बैठक हुई। महिलाओं ने कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई। इस भव्य आयोजन में 15 हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए महिलाओं ने 20 दिन पहले ही अपनी-अपनी जिम्मेदारीसुबह से शुरू होगा रूद्राभिषेक
सेक्टर-7 में सावन के दूसरे सोमवार सुबह 7 बजे से ही रूद्राभिषेक शुरू होगा। जिसमें भक्तगण शामिल होकर महादेव का रूद्राभिषेक करेंगे। वही दोपहर 11 बजे से महाभंडारा होगा। जिसमें वक्त चरम पर होगा जब शाम को महाआरती होगी।इन पर है जिम्मेदारी
वाई पूर्णिमा, सरोज चौबे, मृदुला शुक्ला, सुजाता राव. पी जानकी जी सरस्वती पी विजया बॉबी दिल्लीवार, उमा शर्मा, किरण मिश्रा अमिता वैद्य, संगीता खपरे, प्रेमिन् अंजू साहू मधु साहू प्रभा गुप्ता, जया दुबे, मधु ठाकुर, सुधा राय, सुशीला शर्मा, पानमती चौबे, कांति देवी चौधरी, होशिला निषाद, प्रमीला प्रसाद, चंदिका साहू ।ड्रेसकोड में दिखेंगी वॉलेटिंयर महिलाएं
शिवधाम सेक्टर-7 में 9 वर्ष से सावन में रूद्राभिषेक और पूजा का विशेष आयोजन हो रहा है. इस बार नारी शक्ति को यह जिम्मेदारी दी गई है। पुरुष वर्ग इस भव्य आयोजन की बागडोर पहली बार महिलाओं को सौंपी गई है। भीड़ में आयोजन समिति की महिलाएं अलग से नजर आए इसलिए उनके लिए करीब 15 हजार लोगों के लिए उनके साथ सहयोग करेगा। यहां ड्रेसकोड तय किया गया है। वे सभी एक जैसी साड़ी में नजर आएंगी। प्रसाद तैयार किया जाएगा। होने वाली महाआरती सबसे खास होंगे, कार्यक्रम की भव्यता को देखते महिलाओं ने बताया कि यह आयोजन पिछले 9 साल से हो रहा था और यहां सावन का उत्सव उस होगी जो हरिद्वार की तर्ज पर होगी। कोविड़ के दौर में दो साल इस पर विराम लग गया था, लेकिन अब इस वर्ष इसे भव्यता के साथ दोबारा शुरू किया जा रहा है।
लक्ष्मीपति राजू एमआईसी सदस्य भिलाई नगर निगम