भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन बैटरी नं-6 के रिपेयर के बाद उत्पादन प्रक्रिया प्रारंभ

COKEOVENBATTERYNo6Pushing2.jpg

भिलाई नगर 23 जुलाई 2022:- सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की कोक ओवन बैटरी नं-6 की मरम्मत के बाद अब बैटरी से उत्पादन प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। आज दिनांक 23 जुलाई 2022, निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा संयंत्र के कार्यपालक निदेशकों, मुख्य महाप्रबंधकों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में ओवन का पहला पुशिंग किया गया। उल्लेखनीय है कि कोक ओवन बैटरी नं-6 के मरम्मत गतिविधियों के पूरा होने के बाद 22 जुलाई 2022 को कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार द्वारा बैटरी की चार्जिंग प्रक्रिया शुरू की गई थी।

इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक प्रभारी (कार्मिक एवं प्रशासन), श्री के के सिंह, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री ए के भट्टा, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं), श्री एस मुखोपाध्याय, मुख्य महाप्रबंधक (सर्विसेस) श्री एस एन आबिदी सहित मुख्य महाप्रबंधक और संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त मुख्य महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसीडी) श्री राजीव श्रीवास्तव तथा कोक ओवन विभाग के अधिकारी और कर्मचारीगण बड़ी संख्या में मौजूद थे।

कोक ओवन बैटरी नं-06 को इसके पुनर्निर्माण के बाद 19 जून 2011 से चालू किया गया था। लगभग 11 वर्षों तक लगातार परिचालन के बाद जनवरी 2022 से बैटरी नं-6 के हाॅट रिपेयर का कार्य प्रारंभ किया गया था।

बैटरी नं-06 के हाॅट रिपेयर कार्यों के तहत बैटरी मशीनों के सुधार के साथ-साथ ओवन टॉप उपकरण, डोर एक्सट्रैक्टर प्लेटफॉर्म, मशीन ट्रैक्स, स्टैंड पाइप कैप सीलिंग माॅडीफिकेशन सहित बैटरी का नवीनीकरण भी किया गया।

विदित हो कि मरम्मत कार्यों से न केवल बैटरी की आयु बढ़ेगी, बल्कि इससे पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी। इससे सालाना लगभग 200 लाख लीटर पानी बचाया जा सकेगा तथा गैस के उत्सर्जन में 70 प्रतिशत की कमी के साथ वायु प्रदूषण को भी नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।

बैटरी के हाॅट रिपेयर के कार्य को कैपिटल रिपेयर टीम के प्रमुख वर्गों मैकेनिकल-रिफ्रेक्टरी, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस, ताप और विनियमन और संबंधित विभागों जैसे इंस्ट्रुमेंटेशन, सिविल इंजीनियरिंग विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा कोक ओवन टीम के साथ मिलकर पूरा किया गया था।

भिलाई इस्पात संयंत्र निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा टीम के कार्य उपलब्धियों, रणनीति व योजना तथा कार्यान्वयन की काफी सराहना की गई। इस प्रकार की विशिष्ट मरम्मत के दौरान सुनिश्चित की गई सुरक्षा की विशेष रूप से सराहना की गई।

बैटरी के पुशिंग गतिविधि के बाद निदेशक प्रभारी और कार्यपालक निदेशकों ने कोक ओवन वर्क्स बिल्डिंग के पास बगीचे में पौधारोपण भी किया।


scroll to top