भिलाई नगर 24 जुलाई 2022:- तेज बारिश के चलते आज ट्विन सिटी तरबतर हो गया। भिलाई के चन्द्रा-मौर्या घुटने तक पानी भर गया और लबालब प्रियदर्शिनी परिसर रेलवे अण्डरब्रिज में एक कार फंस गई। निचली बस्तियों में जलभराव से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। झमाझम बारिश होने से कामकाजी लोगों को कार्य स्थल पहुंचने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग दो दिन पहले से ही भारी बारिश की चेतावनी दे रहा था। लेकिन गुरुवार और शुक्रवार को यह चेतावनी बेअसर साबित हुई। आज सुबह साढ़े 9 बजे से बारिश होने लगी। देखते ही देखते दो घंटे से अधिक की अनवरत बारिश ने ट्विन सिटी को तरबतर कर डाला।
जिस समय बारिश शुरू हुई तब कामकाजी वर्ग घर से निकलने की तैयारी में था। बारिश कम नहीं होने से नौकरी पेशा लोगों को रैनकोर्ट और छाता लेकर कार्य स्थल रवाना होना पड़ा। स्कूली बच्चों को भी बारिश के चलते परेशानी का सामना करना पड़ा।
लगातार बारिश होने से भिलाई शहर में पटरी पार आने जाने के विकल्प चन्द्रा-मौर्या अण्डरब्रिज में घुटने तक पानी और प्रियदर्शिनी परिसर अण्डरब्रिज लबालब हो गया। इससे आवाजाही ठप्प हो जाने से सुपेला रेलवे क्रासिंग पर यातायात का दबाव बढ़ गया। पावरहाउस और नेहरू नगर अण्डरब्रिज में यातायात सामान्य रहा।डभिलाई-3 के सिरसा गेट अण्डरब्रिज में भी पानी जमा होने से यातायात बाधित तो नहीं हुआ। लेकिन दुपहिया वाहन चालकों के साथ अण्डरब्रिज से गुजरने के दौरान दुर्घटना का खतरा बना रहा। शहर की कुछ अंदरुनी सड़कों और गलियों में जलभराव से जनजीवन प्रभावित हुआ। निचली बस्तियों में रहने वालों को भी बारिश ने अच्छा खासा हलाकान किया।खुर्सीपार स्टेडियम के पास सड़क पर भरा पानी
झमाझम बारिश होने से खुर्सीपार स्टेडियम के पास फोरलेन सड़क पर घुटने तक पानी भर गया। यहां पर फ्लाईओवर निर्माण के चलते आवाजाही वाली सड़क काफी जर्जर हो गई है। बारिश की वजह से सड़क पर जगह जगह गड्ढे हो जाने से गुजरने वाले दुपहिया और छोटे चारपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।स्टेडियम के सामने ही पानी निकासी के लिए बनाई जा रही नाली अधूरी होने से लगभग 50 मीटर सड़क लबालब रही। इसके दुपहिया वाहन चालकों को खतरे से खेलकर गुजरना पड़ा। पावरहाउस चौक के पास भी दुर्ग से रायपुर की दिशा में सड़क की जर्जरता बारिश के दौरान वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बनी रही।