साहू समाज को मजबूती प्रदान करने में जुटा साहू युवा प्रकोष्ठ: प्रदेश अध्यक्ष आनंद साहू और प्रदेश संगठन महामंत्री प्रेमकिशन ने किया धुआंधार दौरा, मुंगेली, पेंड्रा और कोरबा में ली बैठक…..बिलासपुर संभाग का द्वितीय चरण दौरे पर पहुंचे साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद साहू और प्रदेश संगठन महामंत्री प्रेमकिशन….साहू समाज के युवाओं को संगठन से जोड़ने पर दिया जोर, समाजहित में होने वाले कार्यों के बारे में दी जानकारी

IMG-20220724-WA0557.jpg

बिलासपुर/ रायपुर/भिलाई। 24 जुलाई 2022:- साहू समाज को सबसे संगठित समाज माना जाता है। इसे संगठित करने में समाज का पदाधिकारी और सदस्य अपना-अपना योगदान देता है। इसी योगदान में छत्तीसगढ़ साहू समाज का साहू युवा प्रकोष्ठ का भी बड़ा योगदान है। साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद साहू और प्रदेश संगठन महामंत्री प्रेमकिशन साहू प्रदेश के दौरे पर निकल पड़े हैं। प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू, तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू और समाजसेवी दीपक ताराचंद साहू के निर्देशन और मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में दौरा जारी है। अपने दौरे के दूसरे चरण में बिलासपुर संभाग के बचे हुए जिलों का दौरा किया। मुंगेली, पेंड्रा और कोरबा में साहू समाज के पदाधिकारियों की बैठक ली। साहू समाज के युवाओं को संगठन से जोड़ने की दिशा में निर्देश दिए। इसके अलावा आनंद ने समाज की भावी कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी।सबसे पहले मुंगेली में बैठक हुई। मुंगेली के बाद पेंड्रा और पेंड्रा के बाद अमरकंटक नर्मदा मैया का दर्शन कर कोरबा के लिए रवाना हुए। कोरबा में साहू समाज के पदाधिकारियों से भेंट-मुलाकात कर द्वितीय चरण का दौरा समाप्त किया। अब प्रदेश के अन्य हिस्सों में दौरा कार्यक्रम बनाया जाएगा। संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए आनंद और प्रेमकिशन लगातार ग्राउंड में बने हुए हैं। जिलों में पहुंचकर युवाओं से सीधा संवाद कर रहे हैं।तीन जिलों के दौरे में कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए

मुंगेली: युवा प्रकोष्ठ साहू संघ मुंगेली द्वारा पड़ाव चौक में प्रदेश अध्यक्ष आनंद साहू और प्रेमकिशन का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद युवाओं द्वारा बाइक रैली निकाली गई। नगर भ्रमण करते हुए अजय साहू के नेतृत्व में दाऊपारा साहू भवन के पास स्वागत किया गया। फिर बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष आनंद ने समाज में समरसता लाते हुए संगठन को मजबूत करने तथा समाज मे एकजुटता लाते हुए कार्य करने की बात कही।वहीं युवा नेता अजय साहू ने भी इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष आनंद से चर्चा करते हुए साहू समाज के द्वारा जिले में चलाए जा रहे विभिन्न कार्यों से अवगत कराया। इस बैठक कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री प्रेम साहू, गैंदलाल साहू, टूमन साहू संगठन सचिन, संदीप साहू सह कोषाध्यक्ष, अजय साहू प्रदेश महामंत्री, पुहुप साहू, डॉ लेखु साहू, निरंजन साहू, उमेश साहू, देवराज साहू, चूड़ामणी, नानेस, डॉ हीरालाल, सूरज, चेतन, सुखीराम, राजेंद्र, डीपी, कुंदन, जितेंद्र, युगल,किरन, देवेंद्र, काशी, देव, दिनेश, मुकेश, लक्ष्मी नारायण, गीतेश सहित अधिक संख्या में युवा साथी उपस्थित रहे। पेंड्रा: सामाजिक उत्थान के लिए पेंड्रा साहू युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री ने पेंड्रा में समाज के उत्थान और संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। समाज के हर कार्यक्रम को बेहतर ढंग से करने के लिए भी कहा है। यह भी कहा कि, कोई भी परेशानी या समस्या हो तो सीधे संवाद करके समाधान मांग सकते हैं। समाज के युवाओं के हित में सदैव खड़े मिलेंगे।इस बैठक में पवन कुमार साहू, सौरभ साहू, राजेश साहू, दीप साहू, संदीप साहू, हर्ष गुप्ता, पुष्कर गुप्ता, ओम आदित्य गुप्ता, अंकुर गुप्ता, आकाश साहू, विजय साहू, दिलीप साहू, लक्ष्मीप्रसाद साहू, हर्षद साहू, विनय साहू, रामकुमार साहू, सूर्या साहू और मनीष साहू समेत अन्य मौजूद रहें। कोरबा: मुंगेली और पेंड्रा की बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने कोरबा जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में प्रेमकिशन के साथ गेंद लाल साहू, संदीप साहू सह कोषाध्यक्ष, टुम्मन साहू, प्रदेश संगठन सचिव शामिल हुए। जमनीपाली कोरबा में बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें युवा साहू समाज के साथियों को संबोधित किया गया और प्रदेश अध्यक्ष व संगठन महामंत्री ने मार्गदर्शन दिया। बैठक को रविन्द्र साहू पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष साहू संघ, ईश्वर प्रसाद साहू पूर्व जिला महा सचिव साहू संघ कोरबा ने सम्बोधित किया।कार्यक्रम में जिला साहू संघ संगठन सचिव व एल्डरमेन मनीराम साहू, जिला साहू संघ सचिव व पार्षद विजय कुमार साहू, वरिष्ठ भरत लाल साहू, साहू संघ केंद्र जमनीपाली दर्री अध्यक्ष बन्नु लाल साहू, सचिव बृजेश कुमार साहू, पूर्व युवा प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र साहू, युवा साथी लोकेश साहू,पूर्व संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष बिलासपुर, रवि साहू युवा प्रकोष्ठ जिला साहू संघ कोरबा अध्यक्ष, योगेश साहू जिला उपाध्यक्ष, उमेश साहू केंद्र सचिव बलगी बलरामपुर, तुषार साहू, अविनाश साहू, कृष्णा साहू, साजन साहू, छबि साहू, पंकज साहू, टंकेश्वर साहू, लक्ष्मी साहू, ऋषभ साहू, मनीष साहू ,राम नारायण साहू सहित अन्य युवा सामाजिक कार्य कर्ता अधिक संख्या में उपस्थित रहे। प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष स्व. अर्जुन हिरवानी की जन्म जयंती पर उन्हें नमन किया


scroll to top