भिलाई नगर 25 जुलाई 2022:- संस्कार भारती जिला के तत्वावधान में गुरू पूर्णिमा व नटराज पूजन उत्सव 24 जुलाई रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर सेक्टर -4 भिलाई में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दीप प्रज्वलन व ध्येय गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। स्वागत संस्था के अध्यक्ष कीर्ति व्यास ने किया। तत्पश्चात कला गुरू का सम्मान मुख्य अतिथि के. के. सिंह (कार्यपालक निदेशक भिलाई इस्पात संयंत्र) सम्मान पत्र से किया।जिसमें कला गुरू में महेश चतुर्वेदी (चित्रकला), अलका देशपांडे (गायन), माधव कुशवाहा (लोककला), दुर्गा प्रसाद पारकर(साहित्य), महेश भट्ट (कत्थक) व रवींद्र कर्मकार (तबला) का सम्मान हुआ। मुख्य अतिथि के के सिंह ने उद्बोधन में मनुष्य जीवन में कला के महत्व को बताते हुए सकारात्मक व आनंदित वातावरण के लिए ललित कला को आवश्यक बताया व कला साधकों की सराहना। तत्पश्चात इन गुरुओं के शिष्यों में तन्वी शुक्ला, सृष्टि राय ने भजन की प्रस्तुति , पल्लव कर्मकार ने एकल तबला व ख्याति भट्ट ने कत्थक में प्रस्तुति दी। संपूर्ण वंदेमातरम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। संचालन भूषण चिपडे ने किया। कार्यक्रम में कीर्ति व्यास (अध्यक्ष), विकास पांडे,अजय डांगे,अजीत जैन,रिखिराम क्षत्रिय,कार्तिक भोसले,पुष्पलता नेताम, सुनीता वर्मा, शीला विजय,शीला लाकूडकर,माधवी गुजर,रोशनी साहू,गौतम शील,विजय शास्त्री,गजेंद्र सिंह,हर्षवर्धन वझे,हेमंत जंगम,संजय मिश्रा,अभय वडणेरकर,निशु पांडे, संजय तनखिवाले , श्रेणिक कोठारी, सिद्धेश नागले, प्रकाश मंडल व दुर्वासा टंडन आदि उपस्थित थे।संस्कार भारती जिला दुर्ग की नई कार्यकारिणी गठित, कीर्ति व्यास फिर चुने गए अध्यक्ष
संस्कार भारती जिला दुर्ग की साधारण सभा सरस्वती शिशु मंदिर सेक्टर -4 भिलाई में रविवार 24 जुलाई को आयोजित की गई। ध्येयगीत से सभा की शुरूआत हुई। जिसमें पिछले वर्ष की गतिविधि , उत्सव के बारे में महामंत्री हेमंत ने जानकारी दी। अध्यक्ष कीर्ति व्यास व संभाग संयोजक विकास पांडे मन्चस्थ थे। तत्पश्चात नए अध्यक्ष का चुनाव किया गया वरिष्ठ संगीतज्ञ व वायलीन वादक कीर्ति व्यास पुनः दुर्ग जिला के अध्यक्ष निर्वाचित हुए। अध्यक्ष की अनुमति से नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई प्रांतीय प्रतिनिधी रिखिराम जी क्षत्रिय उपस्थित थे।इस कार्यकारिणी में कार्यकारी अध्यक्ष-अजय डांगे,कोषप्रमुख-अजीत जैन,सहकोषप्रमुख-किशोर ताटींबंदवाले,महामंत्री-हेमंत सगदेव,सहमहामंत्री-श्रेणीक कोठारी,उपाध्यक्ष- पुष्पलता नेताम,कार्तिक भोसले,गोविंद पॉल ,ज्योति शर्मा ,अंकुश देवांगन,मंत्री -अजय मिश्रा, गौतम शील ,ज्योति धारकर, शीला लाकुडकर, बालकदास डहरे, कार्यकारिणी सदस्य-गजेंद्र सिंह,संजय मिश्रा, विजय शास्त्री, हेमंत जगम, संजय तनखिवाले,अभय वडनेरकर,
अविनाश रेवतकर, सिद्धेश नागले, विधा संयोजक-सःसंयोजक, संगीत- शीला विजय संयोजिका, सतीश मिश्रा सःसंयोजक, हर्षवर्धन वझे स:संयोजक रंगोली-संगीता भेलोण्डे-संयोजिका,माधवी गुजर-सःसंयोजिका ,रोशनी साहू-सःसंयोजिका, साहित्य-भूषण चिपडे-संयोजक, बीना सिंह-सःसंयोजिका, चित्रकला-ब्रिजेश तिवारी-संयोजक, प्रवीण वासनिक-सःसंयोजक, नाट्य-पुन्नु यादव-संयोजक, कवीश गोखले-सःसंयोजक,अवनिश त्रिपाठी-सःसंयोजक, निशु पांडे-सःसंयोजक, नृत्य-ज्योति गुप्ता-संयोजिका,गर्विता दत्ता-सःसंयोजिका, राजेश्वरी देवांगन-सःसंयोजिका,लोककला-अमृता बारले-संयोजिका,दृश्यश्रव्य(सिनेमा)-रूपेश प्रसाद संयोजक,तरुण निषाद-सःसंयोजक,मानस गीता संस्कार-डॉ. मोहन सिंह-संयोजक व निशा साहू-सःसंयोजिका शामिल हैं। यह जानकारी कार्यकारिणी के सदस्य अभय वडनेरकर ने दी।