भिलाई नगर 25 जुलाई 2022:- जिला भिलाई भाजपा ने सोमवार को एडीशनल एसपी संजय ध्रुव को शहर में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण के लिए ज्ञापन सौंपा। बताया कि शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी तथा असामाजिक गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही है। छावनी सुपेला, वैशाली नगर, स्मृति नगर जामुल आदि थाना क्षेत्रों से लगातार गैर कानूनी तौर-तरीके अपनाने वाले लोगों की सक्रियता बढ़ गई है।जिससे चोरी, मारपीट, अड्डे बाजी आदि घटनाओं की लगातार हो रही है इन घटनाओं को लेकर आम लोगों में असुरक्षा तथा भय का वातावरण निर्मित हो रहा है जो समाज हित में नहीं है इस पर संवेदनशीलता पूर्वक विचार कर ठोस कार्रवाई करने की आवश्यकता है।
भारतीय जनता पार्टी भिलाई जिला मंत्री राम उपकार तिवारी की अगुवाई में भाजपा पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा। भाजपा जिला मंत्री राम उपकार तिवारी ने एडीशनल एसपी को बताया कि बीते कुछ महीने से अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। इसमें वाहन चोरी, घरों में चोरी, सारे आम मारपीट, चाकूबाजी, हत्या जैसी घटनाएं आम हो गई है। लोगों में अब असुरक्षा की भावना घर करने लगी है।
ऐसे में पुलिस की भूमिका अहम हो जाती है। अपराधी तत्वों पर पुलिस का भय होना चाहिए। उन्होंने एडीशनल एसपी से मांग की है कि अपराधी तत्वों पर नकेल कसा जाए। एडीशनल एसपी ने इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई का आश्वासन दिया है।