रायपुर, 25 जुलाई 2022:- ”आजादी का अमृत महोत्सव” एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य से 50 विद्यार्थी एवं चार सहयोगी शिक्षक सहित कुल 54 प्रतिभागी 24 जुलाई को प्रातः 4.05 बजे आनंद गुजरात हेतु दुर्ग से रवाना हो गए हैं। विद्यार्थियों और शिक्षकों का यह दल दुर्ग से पूरी गांधीधाम सुपरफास्ट ट्रेन से रवाना हुआ। यह दल गुजरात राज्य के 5 दिवसीय भ्रमण पर रहेगा। वहां कार्यक्रम के तहत प्रत्येक दिवस अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। गुजरात में इंस्टीट्यूट आफ रूरल मैनेजमेंट आनंद छत्तीसगढ़ राज्य के विद्यार्थियों का मेजबानी करेगा।गौरतलब है कि एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम भारत में राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने मानव संसाधन विकास मंत्रालय स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रम है। कार्यक्रम के अंतर्गत भारत के समस्त राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को एक दूसरे के साथ मैट्रिक्स कर जोड़ा गया है। छत्तीसगढ़ राज्य का साझा राज्य गुजरात राज्य है।इसके तहत दल में शामिल 50 विद्यार्थियों में से 25 विद्यार्थी स्कूल शिक्षा विभाग और 25 विद्यार्थी उच्च शिक्षा विभाग से चयनित हैं। टीम 30 जुलाई 2022 को ट्रेन से वापसी कर रात्रि 10.30 बजे दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी। उक्त कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा विभाग से चयनित विद्यार्थियों में रायपुर, दुर्ग, कांकेर तथा बालोद से 4-4 विद्यार्थी और बेमेतरा से 3 विद्यार्थी सहित केंद्रीय विद्यालयों से 3 विद्यार्थी तथा नवोदय विद्यालय से 3 विद्यार्थी चयनित हैं। उक्त टीम के साथ सहयोगी शिक्षक के रूप में सीएससी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मठपारा रायपुर के शिक्षक श्री विक्रम कुमार त्यागी तथा शिक्षक पीजी उमाठे, कन्या पूर्व माध्यमिक शाला शांति नगर रायपुर श्रीमती रीता मंडल शामिल हैं।प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा ने टीम को सफल भ्रमण हेतु शुभकामनाएं दी है। कार्यक्रम प्रभारी सहायक संचालक, समग्र शिक्षा श्री अजय पिल्लई, सहायक कार्यक्रम अधिकारी, समग्र शिक्षा राज्य परियोजना कार्यालय श्रीमती नीलम कुशवाहा ने भ्रमण को मूर्त रूप देने में सहयोग किया।
You may also like...
क्रिकेट आई.पी.एल. मैच पर सट्टा पट्टी लिखकर अवैध धन अर्जित करने वाले 06 सटोरियों चढ़े पुलिस के हत्थे, आई.पी.एल. मैच पर रन और विकेट के आधार पर मोबाइल फोन, लैपटॉप इंटरनेट के माध्यम से सट्टा पट्टी लिखते थे आरोपी
आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 28,400/रुपये, 07 नग मोबाइल फोन, 01 नग लैपटॉप 01 नग टेबलेट, 01 नग टी.वी. एवं 04 मोटरसाइकिल कूल जुमला कीमती 585400/ रुपये पुलिस ने किया जप्त।कोतवाली पुलिस ने एक…
पल्ली-बारसूर सड़क निर्माण से क्षेत्र के लिए खुलेगा विकास का द्वार…नक्लस प्रभावित क्षेत्र में निर्माणाधीन पल्ली-बारसूर सड़क की कलेक्टर एवं SP ने लिया जायजा
नारायणपुर, 02 मार्च 2022-पल्ली-बारसूर सड़क निर्माण से क्षेत्र के लिए खुलेगा विकास का द्वार…नक्लस प्रभावित क्षेत्र में निर्माणाधीन पल्ली-बारसूर सड़क की कलेक्टर एवं SP ने लिया जायजा कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी एवं पुलिस अधीक्षक श्री गिरजाशंकर…
खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु अर्धसैन्यबलों की 22 कम्पनियाँ तैनात विभिन्न थाना/चौकी/कैम्पों में भेजा गया
जिले के खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73 में विधानसभा उपचुनाव निश्पक्ष कराने हेतु पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा तैयार किया गया कार्ययोजना।खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में सामान्य, राजनीतिक एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था की…
संतों का आशीर्वाद पाकर अभिभूत हुए मुख्यमंत्री….संतगणों का शुभागमन हमारा सौभाग्य: विष्णु देव साय
रायपुर, 05 जनवरी 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज अखिल भारतीय संत समिति के उपाध्यक्ष आचार्य राकेश कुमार जी के नेतृत्व में पहुना में पधारे महामण्डलेश्वर सर्वेश्वर दास जी, महंत त्रिवेणी दास जी, महंत…