भिलाई श्रमिक सभा HMS रेल मिल मे किया जनसंपर्क, डिप्लोमा होल्डर एसोसिएशन के पदाधिकरियो से मांगा समर्थन

IMG-20220725-WA0659.jpg

भिलाई नगर 25 जुलाई 2022:- भिलाई श्रमिक सभा एचएमएस यूनियन ने रेल मिल के कर्मचारियों से मुलाकात की एवं एचएमएस यूनियन के पक्ष में मतदान की अपील की एक कर्मचारी ने प्रश्न करते हुए कहा कि अन्य यूनियन के 20 से 50 की संख्या में प्रचार करने आते हैं आप लोग सिर्फ 10-12 की संख्या में ही हैं ऐसा क्यों।महासचिव प्रमोद कुमार मिश्र ने इसके जवाब में कहा कि हमारे यूनियन में 40 से ज्यादा पदाधिकारी हैं अधिकांश पदाधिकारी तीनों शिफ्ट में काम करते हैं अपनी ड्यूटी पूरी करने के पश्चात ही चुनाव प्रचार में निकलते हैं यूनियन ने कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार आप लोगों ने चार्ज मैन पदनाम समाप्त करने का विरोध किया है वह स्वागत योग्य है यदि हमारी यूनियन मान्यता में आती है तो सभी कर्मचारियों का चार्ज मैन पदनाम यथावत रहेगायूनियन के पदाधिकारियों ने आज डिप्लोमा होल्डर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के पास जाकर समर्थन मांगा श्री हरिराम यादव ने कहा कि हम भी आपको अपने कार्यालय बुला सकते थे लेकिन चुनाव है हमें आप से समर्थन लेना है इसलिए हम आपके पास आए हैं एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ पदनाम के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा हुई यूनियन का मानना है कि सभी कर्मचारियों को सम्मानजनक पद नाम मिलना ही चाहिएजब नॉन वर्क्स में सेक्शन ऑफिसर का पद नाम हो सकता है तो वर्क्स एरिया में सेक्शन इंजीनियर का पदनाम क्यों नहीं हो सकता यूनियन पदनाम के मुद्दे पर गंभीर है हमारी यूनियन यह सोच है कि कोई भी कर्मचारी आपरेटर या टेक्नीशियन के पदनाम के साथ सेवानिवृत्त ना हो पदनाम ऐसा होना चाहिए कि सेवा में रहते हुए या सेवानिवृत्त होने के पश्चात कर्मचारी समाज के भीतर गर्व से अपना पदनाम बता सकेएसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पदनाम के मुद्दे पर कहा कि एनजेसीएस की वह बैठक जिसमें पदनाम के मुद्दे पर चर्चा होनी है उसमें एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भी उपस्थित होने की अनुमति मिलनी चाहिए यूनियन ने आश्वस्त किया कि इसके लिए चर्चा की जाएगी पूरी उम्मीद हैकि सकारात्मक हल निकलेगा आज जनसंपर्क अभियान में श्री हरिराम यादव, श्री आदित्य माथुर, प्रमोद कुमार मिश्र, साजिद हुसैन खान, वीके सिंह, बीजी कारे, देव सिंह चौहान, इंद्रजीत यादव, लिलेश देशमुख, रमाकांत श्रीवास्तव, विनोद वासनिक, बलराम कृष्ण यादव, आदि मौजूद थे।


scroll to top