भिलाई नगर 25 जुलाई 2022:- आज सावन के पावन द्वितीय सोमवार को नेताजी सुभाष नवयुवक जागृति दुर्गोत्सव समिति द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी आगामी शारदीय नवरात्र उत्सव हेतु लाल मैदान,पावर हाउस,भिलाई के पवित्र प्रांगण में मातारानी के पंडाल निर्माण के पूर्व भूमिपूजन का कार्यक्रम रखा गया था,जिसे हमारी समिति के मुख्य पुजारी आचार्य श्री बृजवासी महाराज द्वारा पूर्ण विधि विधान से संपन्न कराया गया।
समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि लालमैदान दुर्गोत्सव समिति पिछले 50 वर्षों से लालमैदान में दुर्गोत्सव का आयोजन करते आ रही है।समिति के आयोजन का ये 51वाँ वर्ष और इस वर्ष नवरात्र उत्सव के आयोजन को बड़े भव्य रूप से मनाने समिति ने तैयारी कर रखी है।
वहीं समिति के महामंत्री विजय सिंह जी ने कहा कि पिछले 2वर्षो से कोरोनाकाल में सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नवरात्र उत्सव बड़ी ही सादगी से मनाया गया परंतु इस वर्ष मातारानी के आशीर्वाद और सभी श्रद्धालुओं के सहयोग से इस वर्ष नेताजी सुभाष नवयुवक जागृति दुर्गोत्सव समिति लालमैदान के पवित्र प्रांगण में ऐसे भव्य और अनोखे पंडाल भक्तों के बीच लेकर आयेगी जो सचमुच में समाज को एक नया संदेश देने वाला और ऐतिहासिक होगा।भूमिपूजन के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के कोषाध्यक्ष शिव कुमार प्रजापति ,संरक्षक महिमानंद ठाकुर ,उपाध्यक्ष गोविंद सिंह राजपूत,पूजा प्रभारियों में अजरंगी गुप्ता,दिलीप कुमार,लक्की सिंह,आकाश गुप्ता,कुबेरनाथ गुप्ता,मोहन गुप्ता सहित नरसिंह नाथ ,धनंजय सिंह,मनोज तिवारी,अतुल वर्मा,मोनु,राहुल सहित समिति के सभी सम्मानिय सदस्यगण उपस्थित थे ।।जहां मातारानी की पूजा अर्चना आरती कर सभी ने ये सुसंकल्प लिया आगामी नवरात्र उत्सव को शांतिपूर्ण और भव्य बनाने अपने अपने कर्तव्यों और ज़िम्मेदारियों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और समर्पण भाव से करेंगे जिससे ये नवरात्र आयोजन सफल और ऐतिहासिक हो।।उपरोक्त जानकारी समिति के मंत्री अनिरुद्ध गुप्ता ने मिडिया को दी।।