रायपुर 25 जुलाई 2022:- सोशल मीडिया से मिली शिकायत –परिवहन विभाग द्वारा यात्री वाहनों की जांच अभियान जारी…219 बसो का चालान 4 लाख 93 हजार 600 की वसूली छत्तीसगढ़ शासन की संवेदनशीलता इस बात से ही नजर आती है कि सोशल मीडिया से मिली एक शिकायत पर छ.ग.शासन के परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने जनता की शिकायत पर संवेदनशीलता दिखाते हुए विभाग को प्रदेश स्तर पर जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए।परिवहन विभाग द्वारा बसों की जांच का यह आभियान प्रभारी उड़नदस्ता रायपुर एवं प्रभारी उड़नदस्ता दुर्ग,आभियान शुरू होने से चेकपोस्ट खम्हारपाली,परिवहन चेकपोस्ट पाटेकोहरा, परिवहन चेकपोस्ट धनवार,परिवहन उड़नदस्ता बिलासपुर ,परिवहन उड़नदस्ता कोरबा , परिवहन उड़नदस्ता जगदलपुर के द्वारा एक साथ प्रमुख मार्गों पर 22 जुलाई से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जनता एवं सोशल मीडिया के माध्यम से बस संचालकों के मनमानी की शिकायतें प्राप्त हो रही थी, जिसे संज्ञान में लेते हुए यह जांच अभियान चलाया गया जांच के मुख्य बिंदु बिना परमिट संचालित हो रहे वाहनों, कंडक्टर द्वारा किए जा रहे दुर्व्यवहार, किराया सूची चस्पा न होना एवं अधिक किराया लेने की शिकायतें रही ।इस जांच में परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न टीम द्वारा पिछले 48 घंटे से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है अब तक परिवहन उड़नदस्ता रायपुर द्वारा 124 चालान पर ₹178300/–, परिवहन चेकपोस्ट पर पाटेकोहरा द्वारा 23 चालान पर ₹115000/–, परिवहन चेकपोस्ट धनवार द्वारा 13 चालान पर ₹54600/–, परिवहन उड़नदस्ता बिलासपुर द्वारा 10 चालान पर ₹11000/– परिवहन उड़नदस्ता कोरबा द्वारा 17 चालान पर ₹9200, परिवहन चेकपोस्ट खम्हारपाली द्वारा 11 चालान पर ₹45000/–एवं परिवहन उड़नदस्ता दुर्ग द्वारा 21 चालान पर ₹80500/–, बसों पर पाई गई कमियों पर नियमानुसार चालानी कार्रवाई करते हुए वसूल किए गए हैं ,
इस प्रकार विभाग द्वारा कुल 219 चालान पर ₹493600 /–का जुर्माना वसूल किया गया एवं जांच अभियान खबर लिखे जाने तक लगातार जारी है, साथ ही बस संचालकों को नियमानुसार किराया लेने एवं बस संचालकों के कर्मचारियों को यात्रियों से सदव्यवहार करने की हिदायत दी गई।इस अभियान की खास बात यह रही कि चेकिंग कार्य के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की चेकिंग से असुविधा ना हो इसका बात का विशेष ध्यान रखा उड़नदस्ता द्वारा किस प्रकार की करवाई को जनता द्वारा सराहा जा रहा है।