भिलाई 26 जुलाई 2022 :- , सीमान्त मुख्यालय (विशेष संक्रिया) सीमा सुरक्षा बल भिलाई, : छत्तीसगढ़ के महानिरीक्षक इंदराज सिंह के दिशा निर्देश पर वृक्षारोपण कार्यक्रम 2022 के तहत पर्यावरण को हरा भरा व सुरक्षित रखने के संदर्भ में भिलाई नगर स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर उच्चतर माध्यमिक विधालय सेक्टर-4 एवं महार्षि दयानन्द आर्य विधालय सेक्टर -6 भिलाई के परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान 260 फलदार एवं छायादार पौधे लगाये ।
सीमा सुरक्षा बल नक्सल अभियान के साथ-साथ पर्यावरण की सुरक्षा के लिए भी कृत संकल्प है। सीमा सुरक्षा बल हर साल बरसात के मौसम में अपने आसपास के इलाके में वृक्षारोपण का कार्य करती है। वृक्षारोपण कार्यक्रम के उपरान्त श्री अरविन्दर सिंह, उपमहानिरीक्षक (पीएसओ), सीमान्त मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल, भिलाई ने यह संदेश दिया कि वन एवं पर्यावरण हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। उन्हें संरक्षित रखना हमारा परम कर्तव्य है। सभी को इसके लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए तथा सभी को अपने आस-पास ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर धरा को समृध्द बनाना चाहिए ।
इस शुभ अवसर पर सरस्वती शिशु मन्दिर उच्चतर माध्यमिक विधालय सेक्टर-4 भिलाई की प्राचार्या सुश्री संगीता पवार, शिवराम शुक्ला, समिति सचिव, श्री मनोज ठाकरे, सेल्यूट तिरंगा प्रदेश अध्यक्ष एवं महार्षि दयानन्द आर्य विद्यालय सेक्टर-6 के अध्यक्ष श्री अवनी भूषण पूरण, श्री प्रकाश कुमार पाण्डेय, उपप्रबन्धक शिक्षा विभाग, श्री सत्यनारायण स्वामी, सहायक उपप्रबन्धक शिक्षा विभाग उपस्थित रहे।