डबरा पारा तिराहा बना अघोषित ट्रांसपोर्ट नगर….भारी वाहनों की पार्किंग से तंग गली में तब्दील हो गई सड़क… यातायात के अत्यधिक दबाव के चलते हर पल दुर्घटना की आशंका

IMG-20220726-WA0220.jpg

भिलाई नगर 26 जुलाई 2022:- फोरलेन सड़क का डबरा पारा तिराहा इन दिनों दुर्घटना के लिहाज से बेहद संवेदनशील बना हुआ है।‌ इसके लिए तिराहे के पास की जगह का अघोषित रूप से ट्रांसपोर्ट नगर में तब्दील हो जाने को जिम्मेदार माना जा सकता है। भारी वाहनों की अवैध पार्किंग के चलते ट्रांसपोर्ट नगर की ओर जाने वाली अच्छी खासी चौड़ाई वाली सड़क की हालत तंग गली के समान हो गई है। यातायात के अत्यधिक दबाव बने रहने से यहां पर हर पल दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।डबरा पारा तिराहा जानलेवा सड़क दुघर्टनाओं को लेकर हमेशा से चर्चित रहा है। जब से यहां फ्लाईओवर निर्माण शुरू हुआ है यातायात व्यवस्था एक तरह से भगवान भरोसे होकर रह गई है। इसके साथ ही इस तिराहे से ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ जाने वाली सड़क के मुहाने पर भारी वाहनों को बेतरतीब ढंग से खड़े रखे जाने से दुर्घटना की आशंका काफी ज्यादा बढ़ गई है। सडक के दोनों ओर भारी वाहनों की पार्किंग इस कदर होती है कि ट्रांसपोर्ट नगर आने जाने वाले वाहन चालकों को खतरों से खेलकर गुजरना पड़ रहा है। गौरतलब रहे कि डबरा पारा तिराहा में फोरलेन से निकली सड़क औद्योगिक क्षेत्र और हथखोज स्थित जिले के सबसे बड़े ट्रांसपोर्ट नगर को जोड़ती है। लिहाजा इस सड़क पर सुबह से लेकर देर रात तक भारी वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। लेकिन सड़क के मुहाने पर ही भारी वाहनों के जमघट लगे रहने से सीधे आने जाने वाले वाहन चालकों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वैसे तो ट्रांसपोर्ट नगर की ओर जाने वाली सड़क की चौड़ाई काफी अधिक है और विपरीत दिशा से आने जाने वाले वाहन आसानी से निकल सकते हैं। लेकिन अवैध पार्किंग के चलते तंग गली में तब्दील सड़क से हर पल दुर्घटना का खतरा बना रहता है।

यहां पर यह बताना भी लाजिमी होगा कि फ्लाईओवर निर्माण कार्य प्रारंभ होने के साथ ही डबरा पारा तिराहे पर लगा सिग्नल सिस्टम बंद पड़ा हुआ है। हालांकि एक निश्चित समयावधि में यातायात पुलिस के जवान यहां कमान संभाले रहते हैं। लेकिन सिग्नल सिस्टम बंद रहने से ज्यादातर वाहन चालकों को मनमानी करते आसानी से देखा जा सकता है। ऐसे समय में अवैध पार्किंग से संकरी सड़क पर से होकर ट्रांसपोर्ट नगर आने जाने वाले वाहनों के बीच सीधी टक्कर की आशंका बढ़ जाती है। बावजूद इसके जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर नहीं जाना समझ से परे बना हुआ है।


scroll to top