डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट के दो छात्रों ने एकाउन्ट्स में 100 मे से 100 अंक हासिल कर माता-पिता एवं गुरूजनों को किया गौरवांवित

IMG-20220726-WA0148.jpg

भिलाई नगर 27 जुलाई 2022:- डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट के दो छात्रों ने 100 में से 100 अंक हासिल किया सी.बी.एस.ई. कक्षा 12वीं के घोषित परिणाम मे डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने अपेक्षा के अनुरूप परिणाम देकर अपनी श्रेष्ठता फिर से साबित की है। घोषित परिणाम मे संस्था के 100 प्रतिशत छात्रोंसिरसा (91.8%), सुभी अग्रवाल (90.8%),वल्लभ यादव, स्वेता वस्त्राकार, रितिका लहरी, आर्यन कुमार,दिया गुप्ता, सानया जोशी, अभिजित राय,ने सफलता हासिल की है साथ ही 40 से अधिक छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किया। उत्तीर्ण होने वाले छात्रों मे प्रमुख रूप से रक्षा जैन (96.4%), मिली गोलछा (95.6% ), यक्षित सिंह राजपुत (94.8%), प्रखर अग्रवाल सिद्धांत दुबे, पुनित सेन आदि प्रमुख है।संस्था के दो छात्र रक्षा जैन एवं प्रखर अग्रवाल जिन्होने एकाउन्ट्स मे 100 मे से 100 अंक हासिल किया दोनों ने संयुक्त रूप से राय सर का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि राय सर द्वारा बताये गये उत्तर लिखने के तरीके एवं सवालो को पढ़कर उसको समझने के तरीकों का हमारी सफलता मे महत्वपूर्ण योगदान रहा।उत्तीर्ण होने वाले छात्रों ने एक स्वर में कहा कि डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट में होने वाली साप्ताहिक एवं मासिक टेस्ट, विषय विशेषज्ञों के सेमीनार, परीक्षा की तैयारी में काफी महत्वपूर्ण हैं। 196 जोनल मार्केट सेक्टर-10 संचालित संस्था में आज 11वीं, 12वीं, सी.ए./सी.एम.ए./सी.एस. की कक्षाएं संचालित होती हैं।डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट छत्तीसगढ़ की एकमात्र ऐसी संस्था हैं जहां सभी विषय, विषय विशेषज्ञ एवं प्रोफेशनल शिक्षकों द्वारा पढ़ाये जाते हैं। संस्था मे छात्रों को प्रशिक्षित करने वाले शिक्षकों में स्वंय डॉ. संतोष राय, डॉ. मिट्ठू सी.ए. प्रवीण बाफना, सी.ए. केतन ठक्कर, सी.ए. दिव्या रत्नानी, डॉ. पीयूष जोशी, सी.एम.ए. अदिती गंगवानी, अविनाश कौर प्रमुख है।डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट के दो छात्रों ने एकाउन्ट्स में 100 मे से 100 अंक हासिल कर माता-पिता एवं गुरूजनों को किया गौरवांवितडॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट के दो छात्र रक्षा जैन एवं प्रखर (93.8% ) अंशिका ज्योतिषी (93.4%), बी. अग्रवाल 12वीं सीबीएसई के घोषित परिणाम मे एकाउन्ट्स मे 100 मे से 100 अंक हासिल किया। दोनों ने संयुक्त ए.श्रुति, कृष्णा रूप से अपनी सफलता का श्रेय डॉ. संतोष राय एवं डॉ. मिट्ठू को दिया है। आगे चर्चा करते हुये दोनों ने बताया कि सर एवं मैडम द्वारा समय-समय पर छात्रों को मोटिवेट किया जाता है। अपने लक्ष्य के प्रति कड़ी मेहनत एवं सही दिशा मे मेहनत करना सिखाया जाता है। सवालों के उत्तर को स्टीक तरीके से लिखना एवं सवालो को आसान तरीके समझाना राय सर से बेहतर कोई नहीं कर सकता । संस्था द्वारा दिये गये हैण्डबुक एवं हल कराये गये सैम्पल पेपर हमारी सफलता मे बहुत ही सहायक सिद्ध हुये इनसे हमें एकॉउन्टस के नये-नये सवालो से रूबरू होने का मौका मिला ।


scroll to top