भिलाई नगर 27 जुलाई 2022:- आज के दौर मे कॉमर्स के बढ़ते महत्व को देखते हुये डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट द्वारा छात्र-छात्राओं के लिये निःशुल्क सेमीनार का आयोजन 31 जुलाई, होटल अमित पार्क, सुपेला, भिलाई में किया जा रहा है। आज जी.एस.टी. तथा कई नए कानूनों के कारण कॉमर्स के क्षेत्र में सी. एम.ए. किये हुये छात्रों की मांग अधिक बढ़ने से छात्र कैरियर में बेहतर संभावनाएँ बनती हैं।कॉमर्स शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए कई राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित भिलाई के डॉ. संतोष राय द्वारा छात्र – छात्राओं को कॉमर्स शिक्षा का महत्व बताया जायेगा। सी.एम.ए. पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए भविष्य मे क्या-क्या संभावनाएं है,इसे लेकर विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शित किया जायेगा साथ ही छात्रों के मन मे उठने वाले विभिन्न सवालों जैसे सी.एम.ए. में किस प्रकार और कहां से रजिस्ट्रेशन करा सकते है ? सी.एम.ए. की पढ़ाई मे कितने लेवल होते हैं ? क्या इसके लिये कोई कॉलेज की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है ? जैसे कई सवालों के जवाब इस सेमीनार के माध्यम से छात्रों को मिल पायेगा ।आगे चर्चा के दौरान डॉ. मिट्टू ने बताया कि सी.एम.ए. तथा 12 वीं के टॉपर बतायेंगे छात्र कैसे अपनी पढ़ाई को बेहतर तरीके से कर सकते है, समय का सदुपयोग किस प्रकार किया जा सकता है साथ ही सोशल मिडिया का कैसे उचित प्रयोग किया जाये ।
You may also like...
तस्करो की घेराबंदी कर जशपुर पुलिस ने फिर से 11 मवेशियों को कत्ल होने से बचाया…. जशपुर पुलिस के चार थाना/चौकी की संयुक्त टीम ने विभिन्न जगहों पर रात भर कड़ा चेकिंग पाईंट लगाकर पशु तस्करों का पीछा कर 11 गौ वंश को किया बरामद… पुलिस के भारी दबाव में आकर पशुओं से भरा पीकअप को तस्कर ने ग्राम जुमईकेला के क्षेत में उतार कर हो गये फरार,….अज्ञात तस्करों से पुलिस ने 11 नग गौ-वंश जप्त किया, साथ ही तस्करी में प्रयुक्त पीकअप वाहन क. JH 01 EV 9436 कीमती 10 लाख रू. का जप्त, अज्ञात तस्करों का डिटेल खंगाला जा रहा है, जल्द ही वे पुलिस की गिरफ्त में होंगें,…..
जशपुर 03 सितंबर 2024:- गौ तस्करो की घेराबंदी कर जशपुर पुलिस ने फिर से 11 मवेशियों को कत्ल होने से बचाया…. जशपुर पुलिस के चार थाना/चौकी की संयुक्त टीम ने विभिन्न जगहों पर रातभर कड़ा…
वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी ने रायगढ़ में 12.90 करोड़ के निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन…. रायगढ़ जिले में हो रहे हैं अनवरत विकास कार्य ,9.37 करोड़ की लागत से होगा 3 सड़कों का निर्माण, लोईंग में 3.44 करोड़ रूपए से आईटीआई भवन बनेगा,कोयलंगा नाला पर 2.89 करोड़ की लागत बन रहा पुल,,ओडिशा आवागमन की दूरी होगी कम….
रायगढ़ 12 अक्टूबर 2024 :- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल और वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी के प्रयास से रायगढ़ जिले में निर्माण एवं विकास कार्य अनवरत रूप से स्वीकृत एवं संचालित हो रहे हैं। वित्त…
रेलवे स्टेशन के भीतरी एवं बाहरी क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में FRS, NBR तकनीक के हाईटेक CCTV कैमरे लगाने एवं कैमरे लगवाने पोजिशनिंग में जिला पुलिस का सहयोग लेने दिये गये निर्देश….
बिलासपुर 05 अप्रैल 2024:- रेलवे स्टेशन के भीतरी एवं बाहरी क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में FRS, NBR तकनीक के हाईटेक CCTV कैमरे लगाने एवं कैमरे लगवाने पोजिशनिंग में जिला पुलिस का सहयोग लेने दिये गये…
जलवा… तेरा जलवा, गाने में खाखी वर्दी वालों का देखते बना जलवा….
00 कबीरधाम एसपी के साथ पुलिस अधिकारियों के डांस का विडियो सोशल मीडिया में छाया…… 00 सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आयोजित कबड्डी स्पर्धा का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनते ही मनाया जश्न
कबीरधाम 04 फरवरी 2023 । खाकी वर्दी के पीछे अगर कड़क और रौबदार तेवर होता है, तो उसी वर्दी के पीछे मासूमियत, मस्ती और मौज भी छुपी होती है। ऐसा ही दिल खोलकर मस्ती भरा…