सामाजिक सशक्तिकरण को सक्षम बनाने वाला डिजिटल इंडिया एनजीआईएस चुनौती 4.0 योजना का आयोजन

Screenshot_20220727-220921_Office.jpg

भिलाई नगर 27 जुलाई 2022:- भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के तहत सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) ने नेक्स्ट जेनरेशन इनक्यूबेशन स्कीम (NGIS) “चुनौती 4.0 25 जुलाई 2022 को सामाजिक सशक्तिकरण पर विशेष फोकस के साथ डिजिटल एप्लिकेशन को आगे बढ़ाने का प्रयास शुरू कर दिया है। CHUNAUTI 4.0 डिजिटल परिवर्तन और सुलभ उत्पादों / समाधानों की दिशा में काम करने वाले होनहार स्टार्टअप की पहचान करने और समर्थन करने पर केंद्रित है जो समान और समावेशी विकास को सक्षम बनाता है।

एनजीआईएस देश के 12 टियर-II एवं टियर-III स्थानों पर केंद्रित है जिसमें अगरतला, भिलाई, भोपाल, भुवनेश्वर, देहरादून, गुवाहाटी, जयपुर, लखनऊ, प्रयागराज, मोहाली, पटना और विजयवाड़ा शामिल हैं। इसका उद्देश्य आईटी/आईटीईएस / ईएसडीएम के क्षेत्र में 3 वर्षों के लिए 300 स्टार्ट अप्स/उद्यमियों/एसएमई का समर्थन करना है।

इस योजना में अखिल भारतीय स्टार्टअप आवेदन कर सकते हैं और एनजीआईएस लाभार्थी बन सकते हैं। इस योजना के तहत प्रत्येक स्टार्टअप मासिक वजीफा सहित वित्तीय प्रोत्साहन के लिए पात्र हो जाता हैऔर विश्व स्तर के परामर्श, नेटवर्किंग और बाजार से जुड़ने के साथ-साथ बीज निवेश के रूप में 25 लाख रुपये तक प्राप्त करता है। प्रत्येक एनजीआईएस स्थान में एक सेंटर पूल और ज्ञान भागीदारों के साथ एक समर्पित मुख्य संरक्षक होता है।“चुनौती 4.0” का आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2022 है और स्टार्ट अप को पूर्ण विवरण के लिए वेबसाइट https://innovate.stpinext.in/applu-now/chunauti_4.0_noida पर जा सकते हैं।


scroll to top