भिलाई नगर 28 जुलाई 2022:- साँई महाविद्यालय सेक्टर-6 , भिलाई के कंप्यूटर साइंस विभाग के द्वारा हरेली तिहार के अवसर पर गेड़ी खेल एवं छत्तीसगढ़ी व्यंजन प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। हरेली तिहार छत्तीसगढ़ का सबसे प्रथम त्यौहार है, जो लोगों को छत्तीसगढ़ की संस्कृति और आस्था से परिचित कराता है, इस स्पर्धा में साई कॉलेज के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य के द्वारा गेड़ी चढ़ कर गेड़ी खेल प्रतिस्पर्धाओ का प्रारम्भ किया गया , छात्रों को सबोधित करते हुए छात्रों को गेड़ी खेल की महत्त्व एवं छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की जमकारी दी।ऑस्पर्धा के निर्णायक महाविद्यालय की डिप्टी डायरेक्टर ,डॉ. ममता सिंह एवं प्राचार्य डॉ. डी. बी तिवारी रहे। गेड़ी नृत्य स्पर्धा में हुसैन पात्रे बी एस सी तृतीया वर्ष को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ| छत्तीसगढ़ी व्यंजन स्पर्धा में अनेक प्रकार के छत्तीसगढ़ी व्यंजन जैसे चीला , फरा, चौसेला , गुलगुले भजिया , अइरसा , मुरकु इत्यादि छात्रों के द्वारा बना कर प्रदर्शनी लगाए गए।
इस स्पर्धा में 5 टीम ने भाग लिया , सभी टीम के नाम छत्तीसगढ़ की सभ्यता से सम्बंधित थे जैसे तोर मोर चौसेला चटनी ,छत्तीसगढ़ खाई खजाना , गढ़ कलेवा आदि थे ,जिसमे तोर मोर चौसेला चटनी टीम विजेता रहे जिसमे 4 सदस्य रुपाली , लुमान्शु बंसोड़, दिशा, स्वाति पांडेय बी एस सी भाग -3 बायोटेक के छात्र थे। डिप्टी डायरेक्टर ,डॉ. ममता सिंह एवं प्राचार्य डॉ. डी. बी तिवारी ने विजेता टीम को बधाई दी और छत्तीसगढ़ की संस्कृति और आस्था को बनाए रखने के लिए सभी छात्रों एवं प्राध्यापकों का अभिनन्दन किया।