भिलाई नगर 29 जुलाई 2022 :- भिलाई इस्पात संयंत्र में मान्यता प्राप्त यूनियन का चुनाव करने कल शनिवार को मतदान होगा। इसके लिए संयंत्र के भीतर 16 और टाउनशिप में तीन मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस चुनाव में 13 हजार 422 कर्मचारी मतदान में हिस्सा लेंगे। इससे पहले आज मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।


भिलाई इस्पात संयंत्र में यूनियन मान्यता चुनाव अंतिम चरण पर पहुंच चुका है। 30 जुलाई को होने वाले मतदान से पहले सभी यूनियनों ने अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक दी है। शोरगुल थमने के बाद अब हर यूनियन संयंत्र के कोने-कोने में छोटे-छोटे समूहों में दस्तक दे रहा है। कुछ यूनियन बड़े – बड़े बैनर पोस्टर का उपयोग कर मतदाता कर्मचारियों को रिझाने में अंतिम जोर लगा रहीं है।इस तरह हर यूनियन का प्रयास यही है कि वह ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों तक अपनी बातों को पहुंचा सकें।


चुनाव में हिस्सा ले रही बीएसपी की प्रमुख यूनियनों ने अपने पदाधिकारियों को तीन से चार समूहों में बांट दिया है और वह अपने तेज तर्रार नेताओं की नेतृत्व में प्रचार के लिए अलग-अलग विभाग में जा रहे हैं। कर्मचारियों के सवालों के जवाब भी दे रहे हैं। जहां कुछ यूनियन को कोई कोई डिपार्टमेंट में कर्मचारियों के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। वहीं ज्यादातर जगह पर नेता अपनी बातों को समझाने में सफल भी हो रहे हैं। मतदान से एक दिन पहले सभी यूनियन के नेता और कार्यकर्ताओं ने कर्मचारियों से रुबरु मुलाकात कर अपनी बात रखते हुए पक्ष में मतदान करने की अपील की।00 मर्चेंट मिल में सबसे अधिक मतदाता
यूनियन मान्यता के लिए कल होने वाले चुनाव में 13 हजार 422 संयंत्र कर्मी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके कुल 19 बूथ बनाए गए हैं। संयंत्र के भीतर मर्चेंट मिल में बनाए गए बूथ पर सबसे अधिक 850 कर्मचारी मतदान करेंगे। वहीं सबसे कम 532 मतदाता सेक्टर 9 अस्पताल परिसर के बूथ पर हैं। 800 से अधिक मतदाता वाले तीन, 700 से अधिक वाले आठ, 600 से अधिक वाले चार व 500 से अधिक मतदाता वाले चार बूथ बनाए गए हैं। इन सभी बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया गया है।84 रिटायर कर्मचारी डालेंगे वोट
बीएसपी यूनियन चुनाव में 84 रिटायर कर्मचारी भी मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे। इनके विशेष पास की व्यवस्था की गई है ताकि वह बूथों तक जा सकें। जून में रिटायर कर्मचारियों को मतदान में हिस्सा लेने का अधिकार दिया गया है, क्योंकि इनके रिटायर होने से पहले ही आचार संहिता जून में लग गई थी। आइआर विभाग के गेट पर ही एक कर्मचारी सुबह से शाम तक मौजूद रहेगा, जहां से पूर्व कर्मचारी अपना गेट पास प्राप्त कर सकेंगे। बीएसपी की सख्त हिदायते.
चुनाव में हिस्सा लेने वाली यूनियनों के अध्यक्ष व महासचिव को चिट्ठी लिखकर गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई है। कार्मिक औद्योगिक संबंध एवं ठेका श्रमिक प्रकोष्ठ के महाप्रबंधक जे.एन. ठाकुर का कहना है कि मतदान और मतगणना के दौरान अनुशासन और कानून एवं व्यवस्था की दृष्टि से व्यापक प्रबंध किए गए हैं। – सभी केंद्रों पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है ताकि अवांछित गतिविधियों और व्यक्तियों की जानकारी मिल सके।सभी 19 मतदान केंद्रों तथा 8 मतगणना टेबलों हेतु अपने एजेंट की नियुक्ति के प्रपत्र दिए गए हैं। कृपया उक्त प्रपत्रों को पूर्ण रूप से भरकर हस्ताक्षर और सील सहित निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर प्रवेश पत्र प्राप्त कर लें अन्यथा आपके एजेंट मतदान/ मतगणना केंद्रों में प्रवेश नही कर पाएंगे।
किस बूथ पर कितने वोटर…
741: सीओसीसीडी कैंटीन
654: बैटरी-9 कैंटीन
816: ब्लास्ट फर्नेस कैंटीन वेलफेयर बिल्डिंग-8
676: कांफ्रेंस हाल वेलफेयर बिल्डिंग-17
575: एसपी-3 ट्रेनिंग हॉल सिंटर भवन
755: सीसीएस कैंटीन वेलफेयर बिल्डिंग-26
623: आरएमपी-2 कैंटीन वेलफेयर बिल्डिंग-28
764: बीबीएम वेलफेयर बिल्डिंग-5
850: मर्चेंट मिल कैंटीन वेलफेयर बिल्डिंग-12
849 : आरएसएम कैंटीन वेलफेयर बिल्डिंग-6
571: यूआरएम कैंटीन हॉल
572 : प्लेट मिल कैंटीन वेलफेयर बिल्डिंग-23
743: वेलफेयर बिल्डिंग-2 कैंटीन मैकेनिकल जोन
703: वेलफेयर बिल्डिंग-1 कैंटीन पीएंडई जोन
735: कन्वर्टर शॉप कैंटीन संयंत्र भवन के पास
789: ट्रॉम्स बिल्डिंग एमएमपी-1 के पास
796: एचआरडी कैंटीन, एचआरडीसी
532 : सेक्टर-9 अस्पताल
668 : भिलाई विद्यालय सेक्टर-2
13422: कुल मतदाता