नकली सोना बेचने वाले गिरोह का खुलासा 05 आरोपी गिरफतार 12 लाख 62 हजार रूपये जप्त

IMG-20220728-WA0249.jpg

महासमुंद 29 जुलाई 2022:- नकली सोना बेचने वाले गिरोह का खुलासा 05 आरोपी गिरफतार 12 लाख 62 हजार रूपये जप्त प्रार्थी रामकुमार साहू पिता पिताम्बर साहू निवासी ग्राम टाटा बिलासपुर थाना सरसिंवा ने थाना बसना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपने पहचान के व्यक्ति नंदू ऊर्फ नंदकिशोर सारथी पिता रतिराम सारथी ग्राम पहंदा थाना केडार जिला रायगढ द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर ईंटा भठ्ठा मे कोयले के साथ मिले लगभग 01 किलो सोना को सस्ते दाम मे बेचने का लालच देकर 13 लाख रूपये की ठगी कर लिया है कि लिखित शिकायत पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल को अवगत कराया गया जिनके निर्देश पर अति0 पुलिस अधीक्षक अशोक राव के मार्गदर्शन में अनु0 अधिकारी पुलिस श्री विकास पाटले के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी निरीक्षक कुमारी चंद्राकर द्वारा तुरंत टीम गठित कर आरोपियो को अलग अलग जगह से गिरप्तार कर ठगी किये गये 12 लाख 62 हजार रूपये मे से 53 हजार रूपये एवं एक तराजू बरामद किया गया हैवहीं प्रार्थी रामकुमार साहू से 02 सुनहरे कलर के धातु के गोले के 02 तुकडे वजनी 883 ग्राम को जप्त किया गया है आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 420, 34 भादवी का पाए जाने से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । प्रकरण के मुख्य दो आरोपी अभी तक फरार है । यह संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी निरीक्षक कुमारी चंद्राकर, सउनि0 सुशील शर्मा, प्रआर संतोष यादव, दासरथी साहू, आरक्षक दिलीप टंडन, सूरज निराला, हरिशंकर साहू, हरिश साहू, मआर सुभाषिनी भोई एवं स्टाफ द्वारा की गई ।गिरप्तार आरोपी –

01. नंदू उर्फ नंदकिशोर सारथी पिता रतीराम सारथी 26 साल निवासी ग्राम पहंदा थाना केडार जिला रायगढ

02.धर्मेन्द्र प्रधान पिता मकुंद प्रधान 31 साल साकिन छिबर्रा थाना सरायपाली जिला महासमुंद

03. गोपाल सोना पिता श्यामलाल सोना 35 साल साकिन पडकीपाली चैकी भंवरपुर थाना बसना जिला महासमुंद

04. राकेश सोना पिता ईश्वर सोना 25 साल साकिन ग्राम जमदरहा चैकी भंवरपुर थाना बसना जिला महासमुंद

05. चंद्रसाय सहिस पिता हेमसिंग सहिस 32 साल साकिन ग्राम कसहीबाहरा थाना पिथौरा जिला महासमुंद


scroll to top