भिलाई नगर 29 जुलाई 2022:- लाखों के जेवरात की चोरी करने वाले चढे सुपेला पुलिस के हत्थे नाबालिको को साथ लेकर देता था घोरी की घटना को अंजाम 03 लाख रू. के सोना चांदी के जेवरात सुपेला पुलिस ने किये बरामद चोरी की रकम से खरीदा गया मोबाईल, पलंग जप्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग, डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर एवं नगर पुलिस अधीक्षक मिलाई नगर, नसर शिद्धीकी के मार्गदर्शन में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं संपत्ति संबंधी अपराधों के बरामदगी व धरपकड़ के दौरान 28.07.2022 को चोरी की बड़ी वारदात को चिन्हांकित कर सुपेला पुलिस के द्वारा निगाह रखी जा रही थी उसी दौरान सूचना मिला कि दो नाबालिको के द्वारा अपने पिता के साथ मिलकर एक जो कि एक रिक्शा चलाकर गमला बेचने वाला हैजिनके द्वारा अनावश्यक रूप से रहिशी दिखाते हुए शराब पार्टी किया जा रहा था और अपने घर में कीमती मोबाईल, पलंग वगैरह अचानक ही खरीदी किया गया है कि सुपेला पुलिस के द्वारा अपने गोपनीय सूत्रो से गहराई में जाकर पता किया जिससे पता चला कि दो नाबालिक बच्चो के द्वारा चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है और सोना, चांदी पर बड़ा हाथ मारा है जिस पर सुपेला पुलिस के द्वारा अथक प्रयास करने पर पता चला कि हाल ही मे दिनांक 28.07.2022 को भीम नगर बद्री कबाड़ी के सामने सुपेला के एक घर अंदर से रात में लाखो रूपये का सोना, चांदी का जेवरात चोरी होने की रिपोर्ट थाना सुपेला में दर्ज है। पर सुपेला पुलिस के द्वारा विधिवत नाबालिको को पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल किये और चोरी किये सोना, चांदी के जेवरात एवं रकम को आपस में बटवारा करने के पश्चात चोरी के बड़े हिस्से को अपने पिता नंद किशोर को दे दिया था। सुपेला पुलिस के द्वारा नंद किशोर से पूछताछ करने पर पहले तो पुलिस को गुमराह करता रहा फिर पुलिस को पूर्ण संदेह होने पर कड़ाई से पूछताछ पर वह टूट गया और अपने नाबालिक बच्चे व उसके नाबालिक साथी के द्वारा चोरी करना कबूल किये तथा चोरी किये जेवरात करीबन 50 ग्राम सोना एवं लगभग 500 ग्राम चांदी एवं चोरी की रकम से खरीदे गये 02 नग पलंग, मोबाईल कुल जुमला कीमती 3,10,000 रूपये का संपत्ति पुलिस ने बरामद किया। आरोपी एवं अपचारी बालको को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्माउप निरी. प्रमोद श्रीवास्तव, सउनि राजेश सिंह, सउनि रजनीकांत दीवान प्र.आर. संतोष शर्मा, आर. विशाल सिंह, कपिल चौधरी, सुरेन्द्र पटेल का विशेष योगदान रहा।अपराध क 630/2022 धारा 457.380,जप्त संपत्ति
सोने का झुमका 01 जोड़ी 15.76 ग्राम सोने का नेकलेस 01 नग 10.67 ग्राम 34 3 सोने का मंगलसूत्र 96 पत्ती गेहू दाना साथ 10 ग्राम सोने का मंगलसूत्र 01 नग 3.89 ग्रामसोने की जेंट्स अंगूठी 01 3.69 ग्राम सोने की कनौती /कन्छड़ी 4.68 ग्राम सोने की नाक की फुल्ली 03 नग 1.11 ग्राम चांदी का पायजेब 02 जोड़ी वजनी 391 ग्राम चांदी का पायल 01 जोड़ी वजनी 43.18 ग्राम चांदी का बाजूबंद 01 नग 17 ग्राम चांदी बिछिया 03 नग 11.30 ग्राम पलंग 02 नग कीमती 5000 रू. 01 रेडमी कंपनी का मोबाईल कीमती 7000 रूपये कुल कीमती 3,10,000 रूपये।