सतरंगी रे…’ में 100 से ज्यादा कलाकार कला मंदिर सिविक सेन्टर मे आज देंगे नृत्य-संगीत की अनूठी प्रस्तुति…

IMG-20220730-WA0906.jpg

भिलाई नगर 30 जुलाई 2022:- शास्त्रीय नृत्य कला के विकास के लिए सक्रिय संस्थान कृष्णप्रिया कथक केंद्र की ओर से ‘घुंघरुओं का सफर’ श्रृंखला के अंतर्गत एक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति सतरंगी रे का आयोजन रविवार 31 जुलाई को शाम 7:30 बजे से कला मंदिर सिविक सेंटर में किया गया है। केंद्र की निदेशक उपासना तिवारी ने बताया कि उनके संस्थान का यह 27 वां वर्ष है।

रजत जयंती वर्ष के दौरान दो वर्ष के कोविड काल की वजह से कोई आयोजन संभव नहीं हो पाया था लिहाजा अब कोविड के 2 वर्ष बाद 100 से ज्यादा कलाकार मंच पर उतर रहे हैं।उन्होंने बताया कि कोरोना काल के उपरांत हो रहे इस आयोजन में नृत्य और संगीत जगत की दिवंगत दो दिग्गज हस्तियों स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर और नृत्य गुरु पं. बिरजू महाराज को आदरांजलि दी जाएगी। जिसमें कलाकार अपनी नृत्य और संगीत में रची बसी अनूठी प्रस्तुति देंगे।


scroll to top