बीएसपी मे यूनियन चुनाव ब्रेकिंग: BMS ने अपना परचम लहराया,इंटक दूसरे व सीटू को तीसरा स्थान हासिल हुआ

IMG-20220731-WA0023.jpg

भिलाई नगर 31 जुलाई 2022:- भिलाई इस्पात संयंत्र मे युवाओ ने बीएमएस का परचम लहराया सभी यूनियन को पिछे छोडते हुए सम्पन्न हुआ चुनाव मे सर्वाधक मत हासिल कर बीएसपी के इतिहास मे पहली बार बीएमएस ने बाजी मारी है। इंटक को जहा दूसरे व सीटू को तीसरे स्थान पर संतोष करना पडा है यूनियन चुनाव मे बीएसपी के 13422 मतदाताओ मे से 11605 ने मतदान मे भाग लेते हुए अपने मत डाले।भिलाई इस्पात संयंत्र में मान्यता प्राप्त यूनियन का चुनाव भारतीय मजदूर सभा यानी BMS ने जीत लिया है। इसके साथ ही तमाम अटकलों पर विराम लग गया। शनिवार को हुए चुनाव में BMS को सबसे ज्यादा मत मिले। BMS को कुल 3582 वोट मिले, जबकि दो यूनियन से गठबंधन कर चुनाव लड़ने वाली इंटक को इस बार मुंह की खानी पड़ी।

गठबंधन के बाद भी इंटक दूसरे स्थान पर रहा। इंटक गठबंधन को 3132 और सीटू को 2977 वोट मिला। इसके अलावा एटक 377, बीएसपी वर्कर्स यूनियन 296, एचएमएस 61, लोइमू 34 व एक्टू को 21 वोट मिले।बता दें बीएसपी में मान्यता प्राप्त यूनियन के लिए शनिवार को संयंत्र के भीतर व बाहर कुल 19 केन्द्रों में मतदान हुआ था। इससे पहले सभी यूनियनों ने कर्मचारियों को रिझाने का कोई मौका नहीं छोड़ा। शुरू ही माना जा रहा था कि मुकाबला इंटक, सीटू व बीएमएस के बीच है लेकिन किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की थी कि BMS यूनियन चुनाव जीत जाएगा। सभी यूनियनों को पीछे छोड़ते हुए BMS ने शानदार जीत दर्ज की।युवा जोश में बहे सभी

बताया जा रहा है कि इस बार चुनाव में युवा कर्मचारियों की भूमिका अहम रही। युवा कर्मचारियों का समर्थन बीएमएस को मिला और इनके वादों ने भी कर्मचारियों को रिझाया। इन युवा कर्मचारियों की आंधी ऐसी चली कि इंटक – इस्पात श्रमिक मंच और स्टील वर्कर्स यूनियन गठबंधन भी नहीं टिक सका। मतगणना आधीरात के बाद भी चलती रही। लगभग ढाई बजे मतगणना पूरी हुई और बीएमएस के जीत की घोषणा की गई।ऐसे हुई मतों की गणना

मतदान खत्म होने के बाद बीएसपी के एचआरडी बिल्डिंग के हॉल में सबसे पहले मतपत्रों को पेटी से निकालकर उसकी 50-50 की गड्डी बनाई गई। कुल 8 टेबल में गिणती शुरू की गई। इस बार राउडवार नतीजे नहीं बताए गए। बल्कि एक साथ फाइनल रिजल्ट दिया गया। इस दौरान सभी यूनियन के प्रतिनिधि मौके पर मौजूद रहे। जैसे ही बीएमएस की जीत की घोषणा हुई जय श्रीराम के नारे गूंजने लगे।


scroll to top