झलप विद्युत केन्द्र का एक और कारनामा रामाडबरी गॉव में कभी भी गिर सकता है बिजली का खम्भा, नियम कानून ताक पर रख कर लगाया खम्भा,

IMG-20220731-WA0959.jpg

महासमुंद 31 जुलाई 2022:- झलप विद्युत केन्द्र का एक और कारनामा रामाडबरी गॉव में कभी भी गिर सकता है बिजली का खम्भा, नियम कानून ताक पर रख कर लगाया खम्भा,,महासमुंद,के झलप, विद्युत वितरण केंद्र अपने कारनामो को लेकर अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहता है, इसी कड़ी झलप विद्युत वितरण केंद्र का एक और कारनामा सामने आया है स्थानीय निवासियों का कहना है रामाडबरी गॉव में लगा बिजली का एक खम्भा किसी बड़े हादसे को न्यौता दे रहा है। यह खम्भा जमीन के नजदीक बिलकुल खोखला हो चुका है। बार-बार बिजली विभाग को सूचित करने के बावजूद इसे दुरुस्त नहीं किया गया। बरसात का मौसम हैं कभी भी यह खम्भा गिर सकता है।

जिसे लेकर गांववासियों में हमेशा भय बना रहता है, इतना ही नही ख़म्भे में बिजली की तारें शार्ट होने से किसी की जान भी जा सकती है,लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों के कान में जु तक नही रेंगता,बिजली का खम्भा इस पर अगर कोई भी बिजली विभाग का कर्मचारी तारों को ठीक करने के लिए चढ़ा तो हादसा होना निश्चित है,इतना ही नहीं बरसात के दौरान पानी लगने और हवाएं चलने के कारण यह खम्भा कभी भी खेत में गिरकर हादसे का सबब बन सकता है। यह खम्भा पहले ही खेत मे झुक चुका है,बस बिजली विभाग को इंतजार हस किसी बड़ी घटना का ।


scroll to top