सेल के स्वतंत्र निदेशक प्रोफेसर (डाॅ) के जयप्रसाद ने भिलाई इस्पात संयंत्र का किया दौरा

IndependentDirectorofSAILProfessorDr.KJayaprasadvisitsbsp2.jpg

भिलाई नगर 01 अगस्त 2022:- सेल के स्वतंत्र निदेशक प्रोफेसर (डाॅ) के जयप्रसाद ने भिलाई इस्पात संयंत्र का किया दौरा स्टील अथाॅरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक प्रोफेसर (डाॅ) के जयप्रसाद ने 1 अगस्त, 2022 को सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र का अवलोकन किया और भिलाई में लौह और इस्पात बनाने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया।आज 1 अगस्त, 2022 को सेल के स्वतंत्र निदेशक प्रोफेसर (डाॅ) के जयप्रसाद ने संयंत्र भ्रमण की शुरूआत सेफ्टी एक्सीलेंस सेंटर से प्रारंभ की। विस्तृत सुरक्षा ब्रीफिंग के बाद प्रोफेसर (डाॅ) के जयप्रसाद ने भिलाई की मोडेक्स इकाइयों में इस्पात निर्माण कार्यों में विभिन्न गतिविधियों को देखा। कोक ओवन बैटरी नंबर-11 में कोक बनाना, ब्लास्ट फर्नेस-8 में हॉट मेटल और स्टील मेल्टिंग शॉप-3 में हॉट मेटल का स्टील में रूपांतरण प्रक्रिया को करीब से देखा।उन्होंने बार एवं रॉड मिल का भी अवलोकन किया जहां उन्होंने स्ट्रक्चरल के रोलिंग को देखा। इसी क्रम में उन्होंने विश्व की सबसे लम्बी वेल्डेड 260 मीटर रेल्स के उत्पादन करने वाली संयंत्र की अत्याधुनिक यूनिवर्सल रेल मिल में लम्बी रेलपांतों के उत्पादन की प्रक्रिया का अवलोकन व निरीक्षण किया।संयंत्र में लौह एवं इस्पात उत्पादन की प्रक्रिया का अवलोकन और निरीक्षण करने के पश्चात् दोपहर इस्पात भवन में निदेशक प्रभारी के सभागार में आयोजित एक बैठक में उनके समक्ष संयंत्र के निष्पादन पर एक प्रस्तुतीकरण दिया गया। प्रोफेसर (डाॅ) के जयप्रसाद ने भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता और संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक ली।दोपहर में उन्होंने सियान सदन का भी दौरा किया और वहां के निवासियों के साथ बातचीत की। उन्होंने अक्षय पात्र का भी निरीक्षण किया और अक्षय पात्र द्वारा भिलाई में की जा रही गतिविधियों और उनमें सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की भूमिका पर एक विस्तृत प्रस्तुतीकरण देखा।


scroll to top