भिलाई नगर 01 अगस्त 2022:- सेल के स्वतंत्र निदेशक प्रोफेसर (डाॅ) के जयप्रसाद ने भिलाई इस्पात संयंत्र का किया दौरा स्टील अथाॅरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक प्रोफेसर (डाॅ) के जयप्रसाद ने 1 अगस्त, 2022 को सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र का अवलोकन किया और भिलाई में लौह और इस्पात बनाने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया।आज 1 अगस्त, 2022 को सेल के स्वतंत्र निदेशक प्रोफेसर (डाॅ) के जयप्रसाद ने संयंत्र भ्रमण की शुरूआत सेफ्टी एक्सीलेंस सेंटर से प्रारंभ की। विस्तृत सुरक्षा ब्रीफिंग के बाद प्रोफेसर (डाॅ) के जयप्रसाद ने भिलाई की मोडेक्स इकाइयों में इस्पात निर्माण कार्यों में विभिन्न गतिविधियों को देखा। कोक ओवन बैटरी नंबर-11 में कोक बनाना, ब्लास्ट फर्नेस-8 में हॉट मेटल और स्टील मेल्टिंग शॉप-3 में हॉट मेटल का स्टील में रूपांतरण प्रक्रिया को करीब से देखा।उन्होंने बार एवं रॉड मिल का भी अवलोकन किया जहां उन्होंने स्ट्रक्चरल के रोलिंग को देखा। इसी क्रम में उन्होंने विश्व की सबसे लम्बी वेल्डेड 260 मीटर रेल्स के उत्पादन करने वाली संयंत्र की अत्याधुनिक यूनिवर्सल रेल मिल में लम्बी रेलपांतों के उत्पादन की प्रक्रिया का अवलोकन व निरीक्षण किया।संयंत्र में लौह एवं इस्पात उत्पादन की प्रक्रिया का अवलोकन और निरीक्षण करने के पश्चात् दोपहर इस्पात भवन में निदेशक प्रभारी के सभागार में आयोजित एक बैठक में उनके समक्ष संयंत्र के निष्पादन पर एक प्रस्तुतीकरण दिया गया। प्रोफेसर (डाॅ) के जयप्रसाद ने भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता और संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक ली।दोपहर में उन्होंने सियान सदन का भी दौरा किया और वहां के निवासियों के साथ बातचीत की। उन्होंने अक्षय पात्र का भी निरीक्षण किया और अक्षय पात्र द्वारा भिलाई में की जा रही गतिविधियों और उनमें सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की भूमिका पर एक विस्तृत प्रस्तुतीकरण देखा।
You may also like...
वृद्धजनों की सेवा से होती है आयु, विद्या, यश और बल में वृद्धि – डॉ. शर्मा… आचार्य डॉ.शर्मा ने वृद्धाश्रम में भोजन और वस्त्रों के साथ बाँटे मास्क-सेनेटाइजर्स भी
भिलाईनगर। इस्पात नगरी के संस्कृतिविद् और साहित्याचार्य डा.महेशचन्द्र शर्मा ने वृद्धाश्रम पुलगांव में सपत्निक जाकर बुज़ुर्गों से संवाद और सेवा करते हुए कुछ सहयोग भी किया। प्राय: चालीस वृद्ध महिलाओं-पुरुषों को साडियाँ , ब्लाउज, गाउंस,कुर्ते-पायजामे,…
55 हजार लोगों ने धन्वंतरी मेडिकल से ली 1 करोड़ की दवाइयाँ, निम्न दर पर उच्च गुणवत्ता युक्त दवाइयां आम जन के हित में – कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे
दुर्ग। जिले में धन्वंतरी योजना के अंतर्गत 18 मेडिकल सेंटर विभिन्न स्थानों पर चलाए जा रहे हैं। जिसमें प्रत्येक मेडिकल स्टोर में जिले के निवासियों को 50 से 60 प्रतिशत तक की छूट पर जेनेरिक…
साई कालेज, सेक्टर 6 में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित
भिलाईनगर। 28 फरवरी 2022 को साईं कॉलेज , सेक्टर-6 में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया।इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें क्विज प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, वर्किंग/स्टैटिक मॉडल आदि प्रतियोगिताओं का…
विश्व नर्सिंग दिवस, बीएसपी के रावघाट सीएसआर द्वारा गोद लिए गए नर्सिंग के छात्राएं वनांचल में करना चाहती है सेवा
भिलाईनगर। रावघाट क्षेत्र के दूरदराज के गांवों की रहने वाली, जहां लड़कियों को स्कूल से आगे पढऩे के लिए ज्यादा प्रोत्साहित नहीं किया जाता है, सेल-बीएसपी की सीएसआर पहलों की बदौलत इन क्षेत्र की बालिकाएं…